उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला में एक कलयुगी भांजे ने अपने मामा को देशी तमंचे से गोली मार दी। इतना ही नहीं आरोपी ने मामा पर चाकू से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के दौरान मामा-भांजे में जमकर मारपीट हुई। मौके पर संघर्ष के निशान साफ बयान कर रहे कि दोनों में जमकर मारपीट हुई है। गोली लगने से मामा घायल होकर गिर गया। घटना की सूचना घरवालों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां दोनों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि भांजा अपने मामा की की बेटी से शादी करना चाहता था लेकिन बेटी की दूसरी जगह शादी तय हो गई है। इससे आहत युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार, घटना रामगांव थाना क्षेत्र की है। यहां ग्राम कहारन पुरवा डीहा बेहटाभया गांव की रहने वाली रामावती पत्नी जुगुल ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें कहा गया है उनके पति जुगुल को प्रमोद पुत्र लल्लन निवासी ग्राम डिहवा कला थाना बौण्डी बहराइच ने तमंचे से गोली मार दी। इतना ही नहीं आरोपी ने उनके पति पर चाकू से भी प्रहार किया। इस घटना को आरोपी ने इसलिए अंजाम दिया क्योंकि आरोपी प्रमोद उनकी पुत्री नीलम से करना चाहता था। लेकिन बेटी की शादी दूसरी जगह तय गई है। इससे नाराज होकर अभियुक्त प्रमोद उपरोक्त ग्राम कहारन पुरवा आकर जान से मारने की नियत से कट्टे से गोली मारने के उपरान्त चाकू से प्रहार किया। पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय पर मु.अ.सं. 294/18 धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद वह स्वयं पुलिस बल साथ मौके पर गए। यहां दोनों को चिकित्सीय उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अभियुक्त प्रमोद पुत्र लल्लन को जो कि मजरूब हालत मे था जिसे हिरासत मे लेकर कट्टा 315 बोर एक कारतूस फायर शुदा 315 बोर व अदद चाकू बरामद कर लिया गया।अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। विधिक एवं विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। वहीं इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस की भी गांव पर कड़ी नजर है।

इनपुट- मो. आमिर

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें