पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हर हाल में 24 महीने में पूर्ण हो: सीएम योगी
- अमेठी के बहाने सीएम योगी ने कांग्रेस पर कसा तंज आजादी के बाद से अमेठी वीवीआईपी ईलाका घोषित था ।
- लेकिन इस ईलाके मे वीवीआईपी जैसा कोई काम नही हुआ.
- हम अमेठी का विकासपूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना कर करेंगे,
- जिससे औधोगिक विकास होगा और क्षेत्र का भी विकास होगा।
- देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा।
- एक्सप्रेसवे पर 120 से ज्यादा बनेंगे पुल।
- एक्सप्रेसवे के दोनो उद्योगिक गलियारे बनेंगे, जिससे होगा रोजगार सृजन ।
- विराट पैकेजेस पर कार्य तेजी के साथ प्रारंभ हो चुका है।
- जिसमें 15 जून तक हर हाल में अर्थ वर्क का कार्य पूरा हो जाएगा,
- साथ ही साथ पूरे होंगे बिजली के तार
- उनको शिफ्ट करने की व्यवस्था विद्यालय और मकान में होंगी
- जहां विद्यालय, सरकारी फोन, उनके निर्माण करके उन्हें फिर शिफ्ट करें
- मंदिर और अन्य धर्म स्थल होंगे उनका अच्छे ढंग से निर्माण करे
- विधि विधान के साथ शास्त्रोक्त पद्धतीने से उन्हें शिफ्ट करने की व्यवस्था करें
- एक्सप्रेस वे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा विकसित करके उद्योग लगाना
- उसके माध्यम से रोजगार सृजन की जो संभावनाएं हो उसे करना
- उसको विकसित करने के लिए कार्रवाई हम बड़े स्तर पर करेंगे
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें