पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कार्य देखते हुए सीएम योगी ने दिया अपना बयान
- अमेठी दौरे पर आए सीएम योगी का बयान-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की बैक बोन बनने वाली है |
- अमेठी जनपद आजादी के बाद से वीवीआइपी जनपद होने के वावजूद विकास से बहुत पिछड़ा था |
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण होने के बाद विकास और तेजी से बढ़ेगा |
- हमारी सरकार ने आठ फेज में 340 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के काम को किया है |
- प्रधानमंत्री ने 14 जुलाई को इसका शिलान्यास किया था |
- इसकी प्रोग्रेस देखने के लिए आज हम यहाँ आये है |
- 15 जून तक अर्थ वर्क पूरा हो जाये |
- हर किसान को मुआवजा उपलब्ध कराया जाये |
- किसानों को इस पूरे कार्य मे कोई असुविधा न हो,24 महीने बनकर तैयार होगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे,एक्सप्रेसवे दोनो ओर औद्योगिक गलियारा भी बनाया जाएगा |
- यह एक्सप्रेसवे मील का पत्थर साबित हो इस पर हमारा फोकस हो,कम लागत में अच्छा विकास का एक्सप्रेसवे साबित होगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें