हम आपको बता दें हर माता-पिता का सपना होता है की हम अपने बच्चों  की पर‍वरिश अच्‍छी से अच्‍छी तरह करें इसका मतलब सिर्फ इतना ही नहीं है की उन्हें अच्छा खाना पीना या फिर घर से ही मतलब हो.

जाने बच्चो की पर‍वरिश करना :

  • हम आपको बता दें बच्चों  पर सिर्फ खाने पीने का ही ध्यान देने से नहीं बल्कि उन्हें तौर तरीके भी बताने चाहिए.
  • इसमें बच्‍चों को तहजीब, संस्‍कार और बड़ों का आदर करना भी सीखाना चाहिए.
  • कभी- कभी तो ऐसा भी होता है की बच्चों की जिद के आगे माता-पिता की नहीं चलती.
  • इन माता-पिता को यह तक नहीं पता होता है की वें अपने बच्चों की आदत बिगाड़ रहे हैं.
  • अगर आप चाहते हैं कि आपका बेटा या बेटी एक आदर्श बच्‍चे की तरह बनें तो इन उपायों को जरूर अपनाएं.
  • किसी भी काम से बच्‍चे का ध्‍यान हटाने की कोशिश करना उसे गुस्‍सैल बना सकता है.
  • बेहतर होगा आप अपने बच्‍चे को शांति से अलग तरह की गतिविधियों को अपनाने की सलाह दें.
  • कभी कभी, स्थान परिवर्तन से भी बच्‍चे में गुस्से के आवेश को रोका जा सकता है.
  • जाने-अनजाने में हम बच्चों की उपस्थिति में ही उनकी कमियों-खूबियों की तुलना करने लगते हैं इससे बचना चाहिए.
  • यह सही तरीका नहीं है ऐसा करने से बच्चे के मन में हीन भावना आती है उसका मनोबल गिरता है.

यह भी पढ़ें :इंटेक्स कम्पनी ने अब तक का सबसे सस्ता फोन किया लांच!

यह भी पढ़ें :अब स्मार्टफ़ोन से संभव होगा मेडिकल टेस्ट कराना !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें