हाल ही में सरकार ने माध्यम वर्ग को हवाई सफ़र कराने के लिए एक पहल की है जिसके तहत हवाई सम्पर्क की नयी योजना उड़ान को लांच किया गया है.
अब उड़ेगा आम आदमी :
- उड़ान यानी उड़े देश का हर आम नागरिक के जरिए सरकार ने एक अनोखी पहल की है.
- जिसके तहत गैर सेवा या कम सेवा वाले हवाई अड्डों के बीच उड़ान की सुविधा मुहैया कराई जायेगी.
- इसमें 500 किलोमीटर की उड़ान के लिए ज्यादा से ज्यादा किराया ढ़ाई हजार रुपये तय किया गया है.
- बता दी कि घरेलू हवाई रास्तों पर सितम्बर के महीने में 82 लाख के करीब लोगों ने सफर किया था.
- सरकार के अनुसार सवा अरब से ज्यादा आबादी वाले देश में घरेलू हवाई यात्रियों की मौजूदा संख्या बहुत कम है.
- इसे बढ़ावा देने के लिए एक नयी योजना उड़ान यानी उड़े देश का हर आम नागरिक शुरू की गयी है.
- योजना के तहत कम सेवा वाले हवाई अड्डों के जरिए छोटे शहरों और बड़े शहरों के बीच हवाई सम्पर्क शुरू होगा.
- सरकार को उम्मीद है कि योजना के तहत सेवा जनवरी से शुरू हो जाएगी.
- एयरलाइन कंपनियां आम हवाई जहाज, हेलिकॉप्टर, सी प्लेन या एयर एंबुलेस के जरिए हवाई सेवा दे सकती हैं.
- जिसके तहत एयरलाइन्स को अपनी आधी सीटें बाजार कीमत से कम पर मुहैया करानी होगी.
एयरलाइन्स को मिलेगी सब्सिडी :
- गौरतलब है कि लागत और सस्ते किराये के बीच का अंतर सब्सिडी के तौर पर मिलेगा.
- कंपनियां एक हवाई जहाज में कम से कम 9 और ज्यादा से ज्यादा 40 सीटें सब्सिडी कोटे में रख सकती हैं.
- इसके अलावा बाकी सीटें बाजार कीमत पर उपलब्ध होंगी.
- आम हवाई जहाज से 500 किलोमीटर तक की उड़ान की ऊपरी कीमत 2500 रुपये रखी है.
- जबकि 800 किलोमीटर के लिए ये रकम 3500 रुपये रखी गयी है.
- देश में इस समय कुल 125 हवाई अड्डे पूरी तरह से तैयार हैं.
- परंतु इनमें से केवल 76 से ही नियमित उड़ानें मुहैया करायी जाती हैं.
- इसके अलावा करीब 350 हवाई पट्टियां भी उपलब्ध है.
- अब सरकार कह रही है कि 50 हवाई अड्डों को नयी शक्लों-सूरत दी जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें