मंदिर न बनाये जाने तक रामलला को भी मिले पीएम आवास योजना के तहत घर: बीजेपी सांसद

मऊ।  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद हरिनारायण राजभर ने राम मंदिर को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ज़रूरतमंदों को घर दिए जाते हैं, वैसे ही अयोध्या में रामलला के लिए भी एक घर दिया जाए।

  • साल 1992 में जब जनता ने परमिशन नहीं लिया था तो अब मंदिर बनाने के लिए परमिशन क्यों?
  • उन्होंने कहा कि कोई विवाद नहीं है।
  • अब तो कुछ मुसलमानों को छोड़कर अधिकांश मुस्लिम भी चाहते हैं कि रामलला के लिए मंदिर का निर्माण हो।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और डीएम अयोध्या को चिट्ठी लिखकर इस प्रस्ताव हेतु भेजेंगे: हरिनारायण राजभर

बीजेपी सांसद ने कहा कि वे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और डीएम अयोध्या को चिट्ठी लिखकर प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत रामलला के लिए घर मांगेंगे। उनकी माने तो जब तक मंदिर नहीं बन जाता तब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें घर दिया जाए। बता दें कि राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने फिर से आंदोलन तेज कर दिया है।

  • उसने 9 दिसम्बर को दिल्ली के राम लीला मैदान में विशाल घर्मसभा का आयोजन किया था
  • जिसमें लाखों के संख्या में रामभक्त आए थे।
  • ऐसे भी सुप्रीम कोर्ट में 4 जनवरी से राम मंदिर पर सुनवाई शुरू होगी।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें