समाजवादी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा और रेवती रमन सिंह ने अब पिता-पुत्र के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सुर में सुर मिलाया। बेनी और रेवती रमन का कहना है कि वे लोग सपा प्रमुख के परिवार के साथ बैठकर जल्द ही इन मामलों को हल कर लेंगे।

अखिलेश ही होंगे सीएम फेसः

  • पार्टी के ही एमएलसी उदयवीर की चिट्ठी पर बेनी ने कहा कि चिट्ठी के द्वारा प्रचार नहीं करना चाहिए था।
  • इसके साथ ही बेनी ने कहा कि चिट्ठी पर अखिलेश यादव की नाराजगी देखकर अच्छा लगा।
  • अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम का बहुत सम्मान करते हैं।
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुलायम ने बहुत मेहनत से पार्टी खड़ी की है।
  • बेनी ने कहा कि मुलायम ने पार्टी के लिए काफी मुसीबत झेली है।
  • बेना प्रसाद वर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव ही चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।
  • सपा नेता ने कहा कि जल्द ही सपा सुप्रीमों और अखिलेश के साथ बैठ कर इस अनबन को निपटा लेंगे।
  • गौरतलब है कि एमएलसी उदयवीर ने मुलायम को लिखे एक पत्र में कहा था कि अखिलेश की सौतेली मां उनके खिलाफ कालाजादू कर रहीं हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें