रायबरेली – खनन का बताया जा रहा विवाद जैसे मामूली विवाद में फायरिंग
- मामूली विवाद में फायरिंग, गोली लगने से एक घायल, पुलिस जांच में जुटी
- खनन का बताया जा रहा विवाद, मिल एरिया थाना क्षेत्र की घटना।
- प्रदेश सरकार भले ही खनन जैसे मामलों पर रोकथाम के लिए लगातार कड़े निर्देश जारी कर रही हो
- मगर जिले स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण आए दिन बड़ी घटनाएं होती रहती हैं,
- कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो जाने के कारण इन पर रोक नहीं लग पा रही है,
- वर्चस्व की जंग को लेकर आए दिन फायरिंग जैसे मामले सामने आते रहते हैं
- मगर सभी घटनाएं सिर्फ कागजों में सिमट कर रह जाती हैं।
- आमने सामने हुए दो गुट, वर्चस्व दिखाने को हुई फायरिंग
- जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया
- जब जमीनी विवाद और मिट्टी खनन को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए
- दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद फायरिंग होने लगी
जिसमें गोली लगने से एक युवक घायल हो गया
- प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
- सूचना के बाद मौके पर तनाव उत्पन्न हो गया
- जिसको देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी व कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है।
- जिला अस्पताल में जारी है इलाज
- जिला अस्पताल में इलाज रहे पीड़ित समर बहादुर की मानें तो उसको अभय सिंह व उसके अन्य साथियों ने मिलकर जान से मारने का प्रयास किया है
- वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक की मानें तो घायल के शरीर मे दो जगह गोली लगमे के निशान हैं,
- इलाज के लिये भर्ती करने के बाद सर्जन को बुलाया गया है, आगे वही बताएंगे कि क्या करना है।
मामला दर्ज, 4 टीमें दे रही दबिश : एएसपी
- गोलीबारी के मामले पर एसपी शशी शेखर सिंह की मानें तो दो पक्षों में खनन के मामले को लेकर विवाद हो गया
- जिसमें फायरिंग हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया है,
- अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि मामले में तुरंत तीन नामजद अभियुक्तों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है
- इसके लिए चार टीमें भी रवाना की गई है रात तक आरोपियों के गिरफ्तार हो जाने की भी संभावना है।
- बड़ा सवाल यह है कि जहां एक तरफ रायबरेली पुलिस के कई थानाध्यक्ष दिन प्रतिदिन छोटे छोटे मामलो का खुलासा करके पुलिस अधीक्षक के सामने अपने नंबर बढ़ाने में लगे हुए हैं,
- वहीं जिले में कई बड़ी घटनाओं का खुलासा ना होने से और लगातार अपराधों की बढ़ती घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठने खड़े हो गए हैं
- अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक खनन जैसे गंभीर मामले पर फायरिंग की घटना हो जाने के बाद कितना सख्त कदम उठा पाते हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें