बाराबंकी: सड़क निर्माण में धांधली ग्रामीणों में आक्रोश, उपमुख्यमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी।

  • सड़क निर्माण में धांधली ग्रामीणों में आक्रोश, उपमुख्यमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी।
  • सड़क निर्माण के मामले में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के द्वारा किए जा रहे दावे को नकार रहे है,
  • PWD के अधिकारी सड़क निर्माण में की जा रही अनिमियता के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश।
  • ग्रामीणों में भारी आक्रोश जमकर की नारेबाजी शासन को कोसते नजर आते है राहगीर ।
  • बताते चले थाना क्षेत्र टिकैतनगर के ग्राम रानीमऊ से बसंतपुर तथा बसंतपुर का मामला।
  • क्षेत्र से अतरसुइया में कुछ दिन पूर्व सड़क का निर्माण उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या जी के द्वारा आदेशित किया गया था।
लेकिन अभी तक उनके दावो की पूर्ति विभाग द्वारा नही की जा सकी है रामसनेहीघाट।
  • तहसील के घाघरा नदी की तलहटी में बसे ग्रामीणों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे।
  • लिंक मार्ग में अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति व लापरवाही के चलते अर्ध निर्मित मार्ग पर चलने पर विवश  है।
  • शिकायत के बाद रानी मऊ से बसंतपुर से अतरसुइया से लगभग 8 किलोमीटर मार्ग पर महीनों से बोल्डर पड़ा हुआ है।
  • जिस पर ग्रामीण चल कर परेशान व चोटिल हो रहे हैं शिकायत के बाद जांच करने पहुंची PWD की टीम को ग्रामीणों ने घेरावकर सरकार व उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
  • ग्रामीणों के सामने ही अधिकारी आपस में लड़ते हुए एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे जांच टीम में ही मनीष सिंह गौरव रंजन राम रतन एवं जी राकेश भटनागर रामलाल दीपक जयसवाल आदि शामिल रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें