आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर तथा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर की लड़की एलएलएम की छात्रा तनया ठाकुर को एक अज्ञात फोन नंबर 70527-98076 से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 30 दिसंबर 2018 को बार-बार फोन कर परेशान किये जाने के संबंध में थाना गोमतीनगर में मु०अ०स० 1553/2018 धारा 153डी व 504 आईपीसी दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक अनुज प्रताप सिंह द्वारा की जाएगी।

एफआईआर के अनुसार अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल मिला कर 16 बार फोन किया गया जिसमे 3 बार तनया ने उससे बात की जिसमे उस व्यक्ति ने हर बार अनुचित तथा आपत्तिजनक भाषा में बात किया। तनया ने उसे समझाने का भी प्रयास किया किन्तु उसके बाद भी लगातार फोन आने पर उस व्यक्ति का नंबर ब्लाक कर दिया तथा एफआईआर लिखवाया।

एफआईआर में लिखी गई ये बात

सेवा में,
थानाध्यक्ष गोमतीनगर,
जनपद लखनऊ
विषय- मेरी पुत्री सुश्री तनया ठाकुर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार फोन कर परेशान करने तथा अनुचित शब्दों का प्रयोग किये जाने विषयक

महोदय,
कृपया अनुरोध है कि मेरी पुत्री सुश्री तनया ठाकुर के मोबाइल नंबर XXX पर कल दिनांक 30/12/2018 को एक अज्ञात फोन नंबर 70527-98076 से कई-कई बार फोन आये।
उस व्यक्ति द्वारा पहले जब 02 बार कॉल आये तो अनजान नंबर होने के कारण मेरी पुत्री ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद भी जब उसके लगातार फोन आते रहे तो मेरी पुत्री ने उस व्यक्ति से 02 बार सूक्ष्म में बात की। वह उस फोन करने वाले को नहीं जान रही थी तथा उसने फोन करने वाले का नाम पूछा। उस व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताया और हर बार मेरी पुत्री से अनुचित तथा आपत्तिजनक भाषा में बात किया जिसे किसी भी दशा में सही नहीं कहा जायेगा। इससे पीड़ित हो कर मेरी पुत्री ने उस व्यक्ति का फोन उठाना बंद कर दिया तो उसका पहले लगातार 07 और फिर 03 बार मिस्ड कॉल आया।
इसके बाद मेरी पुत्री ने आजिज़ आ कर 01 बार उसका फोन उठाया तो उस व्यक्ति ने पुनः गलत ढंग से बात की, जिसके परेशान हो कर मेरी पुत्री ने 01 बार उसका कॉल नहीं उठाया और जब उसके बाद भी वह व्यक्ति फोन करता रहा तो मेरी पुत्री ने उसके नंबर को अपने मोबाइल पर ब्लाक कर दिया।
इस प्रकार उस व्यक्ति ने इस दौरान 16 बार इस फोन नंबर 70527-98076 से मेरी पुत्री को फोन कर उसे परेशान किया। इतना ही नहीं उस दौरान मेरी पुत्री को एक फोन नंबर 91298-002245 से भी 01 फोन आया जिसपर बात करने पर उसे ऐसा प्रतीत हुआ कि यह फोन नंबर भी उसी व्यक्ति का है जिसके द्वारा लगातार फोन कर उसे परेशान किया जा रहा था। इस प्रकार 17 बार मेरी पुत्री को अनजान नंबर से फोन आये तथा उसे अनुचित तथा आपत्तिजनक शब्दों के माध्यम से परेशान किया गया।
उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत आपसे अनुरोध है कि कृपया प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी जाँच कर एफआईआर दर्ज किये जाने सहित अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किये जाने की कृपा करें।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें