In Focus Bingo 50 इस वक्त भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सत्ता एंड्रॉएड मार्शमैलो स्मार्टफोन है। जहां अधिकतर कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में मार्शमैलो ओएस नहीं है, वहीं इनफोकस ने इस सस्ते फोन में यह उपलब्ध कराकर सबका ध्यान खींचा है। यह फोन Android 6.0 Marshmallow पर रन करता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है। 7499 रुपए का यह फोन एंड्रॉएड के सबसे लेटेस्ट ओएस पर चलता है। बता दें कि फिलहाल 2.3 फीसदी एंड्रॉएड डिवाइसेज पर ही मार्शमैलो उपलब्ध हो पाया है।
- स्मार्टफोन कंपनी इनफोकस (In Focus) भारत में एंड्रॉयड 6.0 ओएस मार्शमैलो पर सबसे सस्ता स्मार्टफोन बिंगो 50 लॉच किया है।
- फोन की बिक्री 20 मार्च से स्नैपडील पर होगी। पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
- कंपनी के मुताबिक बिंगो 50 खरीदने वाले पहले 100 खरीदारों को 1,000 रुपए कीमत की सेल्फी स्टिक मुफ्त मिलेगी।
- इनफोकस बिंगो 50 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।
- इस स्मार्टफोन में गूगल का लेटेस्ट सिक्युरिटी पैच भी है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है ।
- इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी की सुविधा दी गई है।
- यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है।
- फोन की मैमोरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें