उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में खनन माफिया धरती का लगातार सीना चीर रहे हैं। जेसीबी से खेतों की मिट्टी निकाल कर वहां गहरे-गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं। ऐसा जिले में दर्जनों से भी अधिक स्थानों पर हो रहा है। खनन माफिया दिन और रात के समय ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से मिट्टी को लेकर निकल रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का भी अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कोई ध्यान नहीं है। परमीशन के नाम भी खेल हो रहा है। प्रशासन से अनुमति तो खेतों को समतल करने की ली जाती है, लेकिन अवैध खनन करने वाले खेतों को समतल करने के स्थान पर छह से आठ फीट तक गहरे गड्ढे कर रहे हैं। बता दें कि रात के अंधेरे में भी दर्जनों ट्रैक्टरों को मिट्टी ले जाते हुए देखा जा सकता है। शहर और देहात क्षेत्र में बन रही प्राइवेट कॉलोनियों में मिट्टी डलवाई जा रही है। खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह खुलेआम कृषि योग्य भूमि को बंजर बनाने पर तुले हैं। लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा है।
जानकारी के अनुसार, तस्वीरों में दिख रहा खनन सण्डीला इलाके का है। यहां जेसीबी मशीन लगाकर धड़ल्ले से अवैध रूप से उपजाऊ मिटटी का खनन हो रहा है।खनन माफिया तहसील प्रशासन से मिलकर धरती का सीना चीर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आधा दर्जन के करीब जेसीबी मशीनें मिट्टी खनन कर रही हैं।खनन अधिकारी का कहना जेसीबी से बिना अनुमति खनन अवैध है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर उनके हाथ कांप रहे हैं। आरोप है कि सैकड़ों फैक्ट्रियों में रोजाना हजारों ट्राली मिट्टी डालकर खनन माफिया सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं। आरोप है कि खनन माफिया भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत के चलते बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम सण्डीला उदयभान सिंह का कहना है कि जेसीबी से खुदाई हो सकती है। जबकि खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव का कहना है कि बिना परमिशन के खुदाई नहीं हो सकती है।
जनपद में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर खनन माफिया धरती की कोख को छलनी कर रहे हैं। दिन भर मिट्टी से भरे दौड़ रहे ट्रैक्टर शायद प्रशासन की नजर में नहीं पड़ रहे हैं या फिर सब कुछ जानते हुए भी अनदेखी की जा रही है। जिले में मिट्टी खनन का काम फिर जोर शोर से शुरू हो गया है। मिट्टी खनन से ग्राम समाज की जमीनों को तालाब बना दिया है। मिट्टी खनन माफिया प्रशासनिक अधिकारियों की आंखें में धूल झोंक कर यह गोरखधंधा शुरू किए हैं। खनन माफिया इलाके की पुलिस को पटाकर यह गोरखधंधा तेज किए हैं। जहां पर मिट्टी खनन का काम जोरों पर चल रहा है। इनके निशाने में ग्राम समाज की जमीनें एवं तालाब रहते है। कुछ गरीबों की जमीनों में मिट्टी खोदाई की है। इसकी शिकायतें डीएम तक पहुंची भी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे मिट्टी खनन करने वालों के हौसले और भी बुलंद रहते है।
इनपुट – मनोज तिवारी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]