गठबंधन की खबर से व अपनी सत्ता जाने के डर से बौखला गई है भाजपा: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ हो रही अहम बैठक में कहा कि अपनी सत्ता जाने के डर से भाजपा नेतृत्व अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) और बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samajvadi Party) के गठबंधन की खबर से पूरी तरह बौखला गया है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार सीबीआई को कठपुतली बनाकर झूठे और अनर्गल आरोपों से सपा को बदनाम करने की रच रही है साजिश, इसका उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा।
- अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अपनी समस्त मर्यादाएं भूलकर खुद सीबीआई की जगह बैठ गई है।
- अभी तक सीबीआई की तरफ से कोई नोटिस अथवा समन तक नहीं आया।
- तब भाजपा सरकार के मंत्रीगण किस संवैधानिक अधिकार से कथित आरोप लगाने का दुस्साहस कर रहे हैं।
विपक्ष के नेताओं पर दाग लगाकर अपनी कमीज उजली करना चाहती है बीजेपी: अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा है कि दरअसल, भाजपा सरकार के घोटालों की लम्बी सूची अब उजागर हो चली है। भाजपा सरकार जाते-जाते ‘सब कुछ खा कर जाएगी’। भाजपा विपक्ष के नेताओं पर दाग लगाकर अपनी कमीज उजली दिखाने का दिखावा भी नहीं कर सकेगी क्योंकि उसका भांडा फूट चुका है। 50 हजार करोड़ रुपये का अडानी पावर घोटाला, बाल्को घोटाला, दाल घोटाला, चीनी घोटाला, बुलेट ट्रेन घोटाला, कालाधन घोटाला, गड्ढा मुक्त सड़क घोटाला, व्यापमं घोटाला, ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या घोटाला, स्वेटर जूते में घोटाला, फसल बीमा घोटाला, ईवीएम घोटाला, शौचालय घोटाला, कर्जमाफी घोटाला, प्रधानमंत्री आवास एवं उज्ज्वला घोटाला आदि घोटाले तो भाजपा सरकार के साथ लगे ही हैं।
- सबसे बड़ा 35 हजार करोड़ का है राफेल विमान खरीद घोटला।
- जिसकी सफाई ठीक से नहीं दे पा रही है भाजपा सरकार।
- उन्होंने कहा निश्चित करना है ताकि मतदान के समय किसी बेईमानी की न रह सके गुंजाईश।
- पिछले उपचुनावों और हाल में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा को जो मिली है शिकस्त।
- उससे जनता का आक्रोश आ गया है सामने ।
- भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में इतना धंस चुकी है कि अब सन् 2019 में उसका कीचड़ निकलना नामुमकिन।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]