जौनपुर :व्यवसायी से बदमाशों ने लूटे साढ़े सात लाख रुपये

व्यवसायी से बदमाशों ने लूटे साढ़े सात लाख रुपये

  • JAUNPUR: गुरुवार की सुबह सवा ग्यारह बजे बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार के समीप वेस्टर्न यूनियन संचालक से असलहे के बल पर सात लाख 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये।
घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुुट गयी
  •  नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी अरशद अंसारी पुत्र शमसुद्दीन खेतासराय बाजार में वेस्टर्न यूनियन का संचालक है। गुरुवार की सुबह वह पंजाब नेशनल बैंक की शाहगंज शाखा से सात लाख पचार हजार रुपये निकालकर अपने साथी एराकियाना निवासी तस्लीम राईन के साथ खेतासराय स्थित अपनी दुकान पर बाइक से जा रहा था।
  • इमरानगंज बाजार के पास पहुंचा जहां एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक करके रोका।
  • बदमाशों में बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने था। जबकि दो बदमाशों ने असलहा लहराकर दोनों को धमकाया तो अरशद व उसके साथी बाइक छोड़कर भाग निकले।
  • बदमाशों ने बाइक की हैंडिल में टंगा रुपये से भरा झोला लेकर शाहगंज की ओर फरार हो गये।
  • मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी भी बदमाशों के हाथ में असलहा देखकर वहां से निकलने में ही भलाई समझे।
  • भुक्तभोगी की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व खेतासराय थाने की टीम जांच में जुटी है।
  • पुलिस ने घटनास्थल के अलावा बैंक पहुंचकर सीसी टीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही।
  •  मामले में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने वीआईपी ड्यूटी में होने व घटना से अनभिज्ञता जताई।
  • वहीं प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने घटना को संदिग्ध बताते हुए लेनदेन को लेकर रुपये छीनने की बात कही।
  •  घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डीआईजी दिनेश पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार पाण्डेय ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बैंक पहुंचकरपुलिस, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच की टीम आदि की पड़ताल की।
  • एसपी सिटी ने बताया कि कोतवाली पुलिस, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है।
  • घटना का जल्द पर्दाफास किया जाएगा।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें