अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार
दिनांक 11-01-2019 को यूपी एसटीएफ ने कछुओं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को किया गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य रामसरन प्रजापति, किशन गोपाल, खोकन मण्डल, रक्षपाल सिंह पकडे गए
- रामसरन प्रजापति उर्फ फौजी पुत्र सिपाही लाल निवासी सरस्वती विहार कोकपुर शाला थाना फ़्रेंड्स कालोनी इटावा उ0प्र0।
- किशन गोपाल पुत्र गंगाराम निवासी- कोकपुरा पोस्ट- आईटीआई थाना फ़्रेंड्स कालोनी इटावा उ0प्र0।
- खोकन मण्डल पुत्र अनन्त मण्डल निवासी- कृष्णा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर उत्तराखंड।
- रक्षपाल सिंह पुत्र मेघ सिंह निवासी- आलमपुर हौज,सारंगपुर थाना – सिविल लाइंस इटावा उ0प्र0।
गिरफ्तार गिरोह से निम्नवत बरामदगी हुई:
- 01 अदद टोयटा एटिऑस सफेद कलर।
- टोयोटा एटिऑस की डिग्गी में 10 बोरियों में रखे गए 327 कछुवे ।
- 05 अदद मोबाइल फोन।
- 03 अदद ड्राइविंग लाइसेंस।
- 2159 रुपये नकद।
उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध वन डिवीज़न इटावा की बसरेहर रेंज में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें