हम प्रधानमंत्री जी का संदेश लेकर आएं हैं हमारा विश्वास है यूपी से हमें पूरा समर्थन मिलेगा : जेपी नड्डा
  • दुष्यंत गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुनील ओझा, सह प्रभारी हैं, गोवर्धन झपाडिया नही आ पाएं हैं
  • 3 प्रस्ताव के माध्यम से जिनमे 1 किसान के बारे में था एन डी ए की सरकार ने जो कार्य किए हैं,
  • गरीब कल्याण के लिए हम लोगों ने कार्य किए हैं
  • राजनैतिक दृष्टि से बीजेपी 6 राज्यो से बढ़ते हुए 16 राज्यों में साथ मिलकर सरकार चलाने की जो स्थिति आई है, तीनो राजनीतिक प्रस्ताव हम आपको देंगे
  • अधिवेशन में प्रधानमंत्री ने कहा था 2 एमपी से चल रही पार्टी में इतनी बड़ी संख्या में लोग आए
  • हम प्रधानमंत्री और अध्यक्ष जी का संदेश लेकर आएं हैं हमारा विश्वास है यूपी से हमें पूरा समर्थन मिलेगा
  • मायावती और अखिलेश अपना रिकॉर्ड बता रहे हैं कमीशन करप्शन कानून की कमी डिवीजन पर आधारित है, वो अपना रिपोर्ट कार्ड रख रहे हैं
बीजेपी का चुनाव विकास और देश को प्रगति पर ले जाने को लेकर है : जेपी नड्डा
  • हम समाज के सभी वर्गों को रिप्रजेंट करते हैं हम उसके आधार पर चुनाव लड़े ये उसका उद्देश्य नही है
  • रणनीति बताई नही जाती वो रण के क्षेत्र में ही पता चलती है
  • बीजेपी को देश और यूपी की जनता भरपूर आशीर्वाद देगी
  • जिस तरीक़े से साढ़े चार सालों में काम हुए हैं
  • मोदी जी के प्रति समर्थन को जनता ने अपना विचार बनाया है उसमें सफलता ही मिलेगी
  • सभी चिराग हमारे पास हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा इलेक्शन फिजिक्स नही केमिस्ट्री है
  • भारत और यूपी मोदी जी को आशीर्वाद देने को अग्रसर होंगे
  • सभी लोग हमारे साथ है सभी को साथ लेकर चलना हमारी जिम्मेदारी है
  • सपा बसपा गठबंधन पर ये बीजेपी की ताकत है 50 प्रतिशत वोटों के लिए कार्य कर रहे हैं
इलेक्शन की दृष्टि से नीचे तक सारी बातों को ठीक करना हमारी जिम्मेदारी है ये बाते सही नही है चर्चाएं है
  • हमारा एजेंडा विकास का है लोग विकास चाहते है हम उस पर काम कर रहे है हम सभी वर्गों को रिप्रजेंट करते हैं
  • समाज के सभी वर्गों को बढ़ाया जाए ये हमारा उद्देश्य है हम सबको आगे बढाने को लेकर चलते हैं
  • कभी कोई समझ का विषय आ जाता है हम उसे देख रहे हैं
  • पिछडो में आरक्षण के वर्गीकरण पर,,
  • जो हमारे अन्य वर्ग हैं जिनको रिप्रजेंस्टेशन नही मिल रहा है उनको आगे बढाने का प्रयास कर रहे हैं
  • नमो एप्प में मल्टीडाइमेंशनल अप्रोच को लेकर फीडबैक मांगा जा रहा है
  • हमारी सदस्य संख्या 2014 में डेढ़ दो करोड़ से 12 करोड़ से ज्यादा है
  • जबफैलाव होता है तो सम्भालने के लिए भी लोग ज्यादा होते हैं
आयुष्मान योजना
  • प्रधान मंत्री  ने इतना बड़ा हिम्मतवाला फैसला किया इतनी बड़ी संख्या में इंटाइटलमेंट हो रहा है इस पर लोग रिसर्च कर रहे हैं
  • इतना बड़ा नेटवर्क है अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिला है कोई व्यक्ति नही है तो हम जसे स्टैबलाइज करेंगे
  • 2014 में हमने किया अभी ग्रास रुट की सच्चाई है कि लोग मोदी जी को ज्यादा चाहते हैं
  • यूपी में रिजर्वेशन का सवाल है तो जल्द से जल्द होगा
  • आपने मोदी जी की ताकत को इस गठबन्धन से मान्यता दी है
  • आपका एजेंडा सिर्फ मोदी जी को हटाना है इसको हम एक्सपोज़ करेंगे ये हमारी जिम्मेदारी है
  • ये सब लोग देर सबेर इकट्ठे होंगे, कार्रवाई होने का अर्थ है कि हम करप्शन पर ज़ीरो टॉलरेंस पर कमिटेड हैं
  •  जहां तक इंटेशन का सवाल है लोगों को न्याय दिलाने को हम कमिटेड हैं और उसे आगे बढ़ाएंगे
  •  कॉंग्रेस के पास मुद्दे नही है वो इस तरह से मुद्दे को क्रिएट करते हैं जनता सच्चाई जानती है

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें