जंगली बिल्ली (दुर्लभ जीव) का शव मिलने से मचा हड़कंप,

सूचना के बाद भी नही मौके पर पहुंचा वन विभाग

मैगलगंज खीरी।  यूं तो कोई न कोई विभाग की समाज के सामने प्रत्येक विभाग की कोई न कोई लापरवाही सामने नजर आती है। पर इस बार जो लापरवाही सामने आई है चौका देने वाली है। जिसमे एनएच 24 पर चपरतला गांव के पास एक जंगली बिल्ली का शव ग्रामीणों द्वारा देखे जाने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर लगी लोगो की भीड़। भीड़ ने इस बावत सूचना वन विभाग को दी पर मौके पर नहीं पहुंचा खबर लिखे जाने तक कोई कोई वनविभाग कर्मी।

  • मैगलगंज वन रेंज के अंतर्गत चपरतला गांव के निकट की घटना।
  • नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ कर दुर्लभ जीव (जंगली बिल्ली) की दर्दनाक मौत।
लापरवाह बन मौके पर नही पहुंचा वन विभाग

मौके पर घण्टो बाद तक नहीं पहुंचे कोई भी वन कर्मी। जिससे एक बार फिर वन विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है। उन्हें विभाग के आरती सचेत व सक्रिय दिखने अब कोई दिलचस्पी नही वे अब केवल सरकार से मिलने वाली पगार से व अन्य अवैध बसूली करने वाले कारनामो में ही बिजी नजर आ रहे है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें