हरदोई : 5 करोड़ लेकर टिकट बेंच रही, अगर ऐसे दल सत्ता में आये तो देश का भविष्य क्या होगा : नरेश अग्रवाल
- विपक्ष का गठबंधन राहुल गांधी को पीएम पद का दावेदार करे घोषित अगर नही करते है तो विपक्ष की नीयत साफ नही,
- भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने गठबंधन को बताया ठगबंधन,
- नरेश अग्रवाल ने कहा कि यूपी में सपा बसपा का गठबंधन अवसरवादिता का गठबंधन,
- कहाकि जिन लोहिया के विचारों पर सपा चली और मुलायम की नीतियों पर आगे चली वही सपा राजनीति में बसपा के आगे नतमस्तक हो गयी,
- नरेश अग्रवाल का बयान सपा बसपा में खुद को चुनाव से पहले विलय कर दे तो और अच्छा होगा,
- नरेश अग्रवाल का बयान जब सपा बसपा यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बना चुके तो गठबंधन कैसा और पीएम का प्रत्याशी क्यों नही हो रहा घोषित,
- 2022 में भी सीएम का उम्मीदवार भी दोनों दल बताएं कौन होगा,
- नरेश अग्रवाल का बयान बसपा 5 करोड़ लेकर टिकट बेंच रही, अगर ऐसे दल सत्ता में आये तो देश का भविष्य क्या होगा,
- अपने आवास पर पत्रकार वार्ता मे बोले नरेश अग्रवाल।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें