मायावती को नर नारी कहने वालों को मेरा जवाब है मायावती नारी है: रामदास अठावले
- रामदास अठावले ले रहे बैठक
- समाज कल्याण जनजाति विकास विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद
- उत्तर प्रदेश में संचालित योजनाओं की चल रही बैठक
- वीवीआइपी गेस्ट हाउस में रामदास अठावाले की अध्यक्षता में चल बैठक
- थोड़ी देर बाद रामदास अठावले करेंगे पीसी
- रामदास अठावले की प्रेस वार्ता शुरू
दिव्यांग जनों को हर साल दी जाती है पेंशन : रामदास अठावले का बयान
- मैंने अभी अधिकारियों से बातचीत की है
- दो करोड़ 74 लाख 557 देश मे दिव्यांग जनों की संख्या
- दिव्यांग जनों को हर साल दी जाती है पेंशन
- विधवा पेंशन भी हमारे विभाग से दी जाती है
- 31 लाख महिलाओं को दी जाती पहचान
- ओल्ड एज के लोगों को भी लगभग 49 हजार लोगों को पेंशन दी जाती है
- साढे आठ हजार कैंप हमारे मंत्रालय ने लगाए
- 11हज़ार दिव्यांग जनों को कान की मशीन और साइकिल वगैरह बांट चुके हैं
- दिव्यांग जनों को ज्यादा से ज्यादा पेशन देने का हमारा मंत्रालय कर रहा है
#लखनऊ : दलित वोट पर सबसे अधिक अधिकार मायावती का है-@RamdasAthawale
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) January 20, 2019
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय है : रामदास अठावले
- इसमें ऐसी एससी एसटी ओबीसी सभी लोग आते हैं
- हमारे पार्टी की मांग थी कि गरीब लोगों को आरक्षण मिले
- मैंने मोदी जी के सामने तीन बार प्रस्ताव रखा था
- गरीब सवर्णों का 10 परसेंट रिजर्वेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है
- शिक्षा और नौकरियों में गरीब सवर्णों को आरक्षण मिलेगा
- एमबीबीएस, इंजीनियरिंग इन जगहों पर भी आरक्षण लागू होगा
- मोदी जी ने आरक्षण देकर बड़ा काम किया है
- मोदी को हराने के लिए ममता बनर्जी ने रैली की थी
- बंगाल में ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बड़ी है भारत में नहीं
- 22 -25 पार्टियों के नेता भी वहां गए थे
- हर नेता मोदी जी के खिलाफ कुछ ना कुछ बोल रहा था
मोदी जी बहुत बहादुर नेता है : रामदास अठावले
- देश के लोगों को मोदी की तरफ से राहत देने का काम किया जा रहा है
- जनता को सपा बसपा का गठबंधन पसंद नहीं है
- मायावती दलित वोटों पर अपना अधिकार जमाने की कोशिश कर रही है
- तीन बार मायावती मुख्यमंत्री बनी तब बीजेपी मनुवादी नहीं थी
- भाजपा के सपोर्ट से मायावती मुख्यमंत्री बनी
- मायावती को भाजपा के साथ आना चाहिए मैं अपील करता हूं
- सपा के लोगों को मायावती के साथ जाना पसंद नहीं है
- मायावती के लोगों को समाजवादी पार्टी के साथ जाना पसंद नहीं है
- मोदी जी अगर प्रचार में आते तो कैराना नूरपुर गोरखपुर फूलपुर नहीं हारते
2019 में हम गठबंधन वाले दलों को हर आएंगे : रामदास अठावले
- रिपब्लिकन पार्टी की मदद से भाजपा यहां जीतेगी
- मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी उचित नहीं
- इस तरह की टिप्पणी करना हम उचित नहीं समझते है
- उल्टा सीधा बोल कर अपनी इमेज को धक्का लगाना ठीक नही है
- मायावती को नर नारी कहने वालों को मेरा जवाब है मायावती नारी है
- कांग्रेस पार्टी अपने एजेंडे में राम मंदिर मुद्दा नहीं ला सकती
- विश्व हिंदू परिषद को कांग्रेस का समर्थन नहीं करना चाहिए
- कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में राम मंदिर का मुद्दा डाल भी सकती है
- इसके बाद बी कांग्रेस के फेवर में वीएचपी को नहीं जाना चाहिए
योगी आदित्यनाथ का बयान एकदम दुरुस्त : रामदास अठावले
- राम मंदिर को जो छोड़ते हैं राम ने बेसहारा कर देते है
- अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए
- मुसलमानों को कन्वेंस करके कोई रास्ता निकालना चाहिए
- हिंदू समाज के भावनाओं को देखते हुए राम मंदिर का निर्माण हो
- दलित वोट पर सबसे अधिक अधिकार मायावती का है
- रिपब्लिकन पार्टी ने भी देशभर में दलितों के लिए काम किया है
- भाजपा के सामने प्रस्ताव रखा है कि मुझे दलित वोट खींचकर लाने में इस्तेमाल करें
- पिछले बार मोदी जी की हवा थी इस बार मोदी जी के विकास की हवा है
तमाम योजनाओं के चलते देश का विकास हुआ है
- बैलट पेपर के चुनाव का फैसला चुनाव आयोग करेगा
- अगर बैलेट पेपर से चुनाव होना है तो उसके लिए भी हम तैयार हैं
- बैलेट पेपर से चुनाव होगा तभी हमारी ज्यादा सीटें आएंगे
- बाबा साहब का 128 फीट का मूर्ति बंगाल में खड़ा होना चाहिए
- पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखण्ड में दामोदर वैली का नाम बदलकर बाबा साहब के नाम पर हो
- अयोध्या में राम मंदिर के साथ बुद्ध मंदिर भी बने तो बेहतर है
Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें