जौनपुर : चैनपुलिंग करने वाले यात्री भेजे गए जेल
- चैनपुलिंग करने वाले यात्री भेजे गए जेल
- जौनपुर जिले के शाहगंज स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशन पर ठहराव न होने वाली गाड़ियों में चैनपुलिंग करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
- जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 15934 डाउन डिब्रूगढ़
- अमृतसर एक्सप्रेस के स्टेशन पर पहुचते ही चैन पुलिंग करने वाले विजय प्रकाश पुत्र लेखराज 35 वर्ष निवासी मखदुमपुर थाना
- अहरौला जिला आजमगढ़, गाड़ी संख्या 15635 डाउन ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस में चैन पुलिंग करते नागेंद्र गौर पुत्र चिनकू गौड़ 27 वर्ष निवासी गोधपुर थाना कंधरापुर जिला आजमगढ़ व गाड़ी संख्या 19321 डाउन इंदौर पटना एक्सप्रेस में चैन पुलिंग करते रामसुंदर पुत्र राम निहोर 50 वर्ष निवासी रीवना थाना अकबरपुर जिला अंबेडकरनगर के ऊपर कार्यवाही की गई।
- उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के ऊपर रेलवे एक्ट 141 के तहत न्यायालय में चालान प्रेषित कर दिया गया।
- इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव ने बताया कि चैनपुलिंग करने वालों पर किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा।
Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें