रिलायंस जियो ने जियो ग्राहकों के लिए लॉन्च किए दो नए प्लान
- जियो फोन उपभोक्ताओं के लिए रिलायंस जियो ने लंबी वैधता वाले 594 और 297 रुपए के नए प्लान लॉन्च किए
- मुंबई: रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन ग्राहकों के लिए लंबी वैधता वाले दो नए प्लान लॉन्च किए हैं।
- जियो ने 594 रुपए और 297 रुपए के ये प्लान लंबी वैधता का रीचार्ज करवाने वाले ग्राहकों के लिए लॉन्च किए हैं।
- 594 और 297 रुपए के प्लान जियोफोन ग्राहकों के लिए ही हैं।
- पहले 594 रुपए के प्लान की वैधता 168 दिनों की है और इसमें जियोफोन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलती है।
- साथ ही अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है।
- हालांकि, डेटा लिमिट 0.5जीबी प्रतिदिन मिलती है। इस लिमिट के खत्म होने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस पर आ जाती है।
- इसके साथ ही यूजर्स को जियो सूट ऐप्स और हर महीने 300 एसएमएस भी मिलते हैं।
- वहीं, दूसरे 297 रुपए के प्लान की वैधता 84 दिन है।
- इसमें भी जियोफोन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलती है।
साथ ही अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है
- इस प्लान में भी डेली डेटा लिमिट 0.5जीबी है और लिमिट के खत्म होने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस पर आ जाती है।
- इसमें भी सभी जियो ऐप्स का एक्सेस और हर महीने 300 एसएमएस मिलेंगे।
- इसके साथ ही जियो फोन यूजर्स के लिए 49, 99 और 153 रुपए के प्लान भी उपलध हैं।
- इनमें क्रमश: 1 जीबी मासिक, 0.5 जीबी प्रतिदिन और 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलता है।
- वहीं इन प्लान्स की वैधता 28 दिनों की है।
- इनके साथ ही जियोफोन ग्राहकों को 600 से अधिक टीवी चैनल्स की फ्री सब्सक्रिप्शन, 700 से अधिक मूवीज, 4.50 करोड़ से अधिक गीत जियो सावन एप्प, जियो डिज्नी डिज्नी चैनल की सुविधा भी मिलेगी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें