गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का किया जायेगा उत्थान: डीएम

  • 70 वे गड़तंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण
  •  गणतंत्र दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कलेक्टेªट परिसर में ध्वजारोहण किया
  • तथा प्रतिज्ञा एवं संकल्प की शपथ दिलाते हुए कहा कि आज के राष्ट्रीय पर्व के दिन पर हम सबको यह संकल्प लेना है
  • कि स्वावलम्बी, प्रगतिशील एवं सम्मानित जीवन व्यतीत करने में हम अपनी शक्तियों व विवेक का पूरा उपयोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के उत्थान में करेंगे।
  • कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनारसी राम जी को माल्यार्पण किया
  • तथा अंगवस्त्रम ओढ़ाते हुए स्वागत किया।
  • उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के प्रतिज्ञा एवं संकल्प हमें एक मार्गदर्शन एवं निर्देशिका का कार्य भी करती है
हम सभी जहां भी हैं समाज के कमजोर वर्ग को उठाने के लिए जो भी दायित्व सौंपा गया है
  • उसे निष्ठा एवं लगन इमानदारी से निर्वहन करें तभी लोकतंत्र में गणतंत्र दिवस की सच्ची उपलब्धियां होंगी।
  • इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद जौनपुर में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए अबतक की प्रगति का विवरण भी प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत कुल कृषक-75000, कुल वितरित धनराशि-411 करोड़, मृदा स्वास्थ्य कार्ड परीक्षण योजना में 05 लाख कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया है।

परीक्षण योजना में 05 लाख कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया है।
  • धान खरीद में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 58039.207 मी0टन धन खरीदकर 908.30 लाख तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में अबतक 61419.52 मी0टन धन खरीद कर 1087.10 लाख धनराशि का भुगतान किया गया है।
  • गेहूँ खरीद में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 36191.45 मी0टन धन खरीदकर 591.70 लाख
  • तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में अबतक 58840.56 मी0टन
  • धन खरीद कर 1026.70 लाख धनराशि का भुगतान किया गया है।
  • आयुष्मान भारत योजना में प्रधानमंत्री जन आरोग्य
  • योजनान्तर्गत कुल 186688 परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा हेतु चयनित किया गया है।
  • जिसके अन्तर्गत निजी चिकित्सालय ईशा हास्पिटल मडियाहॅू पडाव, जौनपुर, कुॅवर दास सेवा आश्रम पचहटिया
  •  सिद्धार्थ मल्टी स्पेशिलिटी सांइन्स एण्ड रिर्सच सेण्टर, आर्शीवाद हास्पिटल के साथ-साथ शहीद उमा सिंह जिला चिकित्सालय,
  • महिला चिकित्सालय, एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलापुर एवं केराकत
  • निःशुल्क इलाज हेतु चयनित किये गये है।
  • बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 460176 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को निःशुल्क
  • यूनिफार्म, जूता-मोजा तथा 115536 को छात्र/छात्राओं को निःशुल्क बैग भी उपलब्ध कराया गया है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 240000 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित की गयी
  • राशन कार्ड वितरण योजना में 125372 अन्तोयदय कार्ड, 670000 पात्र गृहस्थी कार्ड वितरित किये गये।
  • 2120 दुकानों पर ई-पास मशीन के द्वारा राशन वितरण हो रहा है।
  • स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत में 299156 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण
  • कराकर 3215 राजस्व ग्रामों को खुले में शौच मुक्त कराया गया।
  • स्वच्छ भारत मिशन शहरी में कुल 5750 व्यक्तिगत शौचालय
  • तथा 345 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराकर
  • 09 नगर पालिका/नगर पंचायत के कुल 168 वार्डो को खुले में शौच मुक्त कराया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 26999 प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृत कर 21000 आवासों को पूर्ण कराया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 8756 आवासों की डी0पी0आर0 के
  • सापेक्ष स्वीकृत 1626 आवासों में से 550 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है।
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन में 198000 परिवारों को विद्युत कनेक्शन वितरित कर दिया गया है
  • ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में पण्डित दीन दायल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कुल 334 मजरों को विद्यृतीकृत कर 77724 विद्युत संयोजन दिया गया।
  • प्रधानमंत्री उजाला योजना से निःशुल्क एल0ई0डी0 का वितरण
  • में 368660 लाभार्थियों को एल0ई0डी0 वितरित की गयी।
  • अटल पेंशन योजना में 28228 लाभार्थियों को अटल पेंशन से लाभांवित किया गया।
  • जनधन बीमा योजना में 335629 लाभार्थियों को अच्छादित किया गया।
  • शादी अनुदान योजना में अनुसूचित जाति शादी के 3544 लाभार्थियों को 708.80 लाख, सामान्य वर्ग
  • शादी के 712 लाभार्थियों को 142.40 लाख, पिछड़ा वर्ग शादी के 4351 लाभार्थियों को 870.20 लाख
  •  अल्पसंख्यक वर्ग शादी के 513 लाभार्थियों को 102.60 लाख धनराशि वितरित की गयी।
  • इस प्रकार कुल 9120 लाभार्थियों को 1824.00 लाख धनराशि अनुदान की दी गयी।
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 262 जोडो की शादी
  • कराकर 53.20 लाख की धनराशि व्यय की गयी है।
  • निराश्रित महिला पेंशन में 15000 लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत कर
कुल 42559 लाभार्थियों को वर्तमान में लाभांवित कराया जा रहा है।
  • दिव्यांगजन सशकक्तीकरण योजना में 5000 लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत कर कुल 20468 लाभार्थियों को वर्तमान में लाभांवित कराया जा रहा है।
  • वृद्धावस्था पेंशन में 30000 लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत कर
  • कुल 84089 लाभार्थियों को वर्तमान में लाभांवित कराया जा रहा है।
  • छात्र वृत्ति अनु0जा0/अनु0जन0जा0 में 25809 छात्रों को रु0 577.85 लाख छात्रवृत्ति,
  • सामान्य जाति में 5983 छात्रों को रु0 159.14 लाख छात्रवृत्ति,
अल्पसंख्यक जाति में 5816 छात्रों को रु0 159.74 लाख छात्रवृत्ति
  • एवं पिछड़ावर्ग में 42898 छात्रों को रु0 334.92 लाख छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।
  • इसके साथ ही कानून व्यवस्था के बारे में अवगत कराया गया
  • कि 01 अप्रैल 2017 से 15 जनवरी 2019 तक गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत 1113, गैग्स्टर्स एक्ट के अन्तर्गत 133,
  • आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 691,
  • शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत 439 एवं एन0डी0पी0एस0 के अन्तर्गत 125 के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
  • उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर स्थित 90 गांव के जमीन का अधिग्रहण का कार्य कर लिया गया है
जिसकी प्रगति निरंतर की जा रही है
  • इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आर.पी. मिश्र, मुख्य राजस्व अधिकारी रामआसरे सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरस यादव, कलेक्ट्रेट पूर्व अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रमोद यादव, सभाजीत द्विवेदी प्रखर आदि वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान के निर्माण के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
  • अशोक सोनकर जौनपुरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को नमन करते हुए प्रस्तुति की गई।
  • कार्यक्रम का संचालन आशीष त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी एवं अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।
  • इसीप्रकार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा द्वारा ध्वजारोण किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें