जियो ने जियोफोन और जियोफोन 2 यूजर्स के लिए लॉन्च किया जियोरेल ऐप
इस नई ऐप से यूजर्स बेहद आसानी से रेल टिकट बुक
- कैंसिल कर सकेंगे और अपना पीएनआर स्टेट्स भी जांच सकेंगे
- मुंबई,28, जनवरी,2019: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक
- नई शुरुआत करते हुए जियोरेल ऐप को लॉन्च किया है।
- ये पहलीबार है कि आईआरसीटीसी की रिजर्व टिकट बुकिंग सर्विस
- अब इस नई जियोरेल ऐप के माध्यम से किसी भी जियोफोन यूजर्स के लिएआसानी से उपलब्ध है।
- भारत को डिजिटल तौर पर सशक्त बनाने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत जियो की ये एक औरनई पेशकश है |
जिससे जियोफोन के यूजर्स को एक और नई एवं उपयोगी सर्विस प्राप्त होगी
- ऐप ग्राहकों को अपने जियोफोन पर एक बटनके एक क्लिक पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड
- और ईवॉलेट्स,पीएनआर स्टेटस, ट्रेन की जानकारी, टाइमिंग, रूट,सीट की उपलब्धता
- और कईअन्य सेवाओं की जांच करके अपनी रेल यात्रा के लिए टिकट बुक करने और
- रद्द करने की सुविधा प्रदान करेगी।
जियो ऐप स्टोर पर उपलब्ध
- जियोरेल ऐप की मदद से आखिरी समय बनने वाली किसी भी यात्रा की योजना के लिए आप तत्काल टिकटबुकिंग करवा सकते हैं।
- यदि किसी यूजर्स के पास आईआरसीटीसी एकाउंट नहीं है,
- तो ऐप उन्हें एक एकाउंट बनाने की अनुमति देता है औरफिर आवश्यक टिकट बुकिंग के लिए आगे सुविधा प्रदान करती है।
- जियोरेल के साथ, यूजर्स ऐप के माध्यम से बुक किए गए टिकटों के लिएपीएनआर स्टेट्स की भी जांच कर सकते हैं।
- ऐप की योजना भविष्य में पीएनआर स्टेटस चेंज अलर्ट
- ट्रेन को लोकेट करने और खाने के ऑर्डरजैसी नई नई सर्विसेज देने की भी है।
- जियोरेल ऐप पर ट्रेन टिकट बुकिंग को काफी सरल बनाया गया है।
- इस अनूठी सर्विस के साथ, भारत के उपभोक्ता टिकट बुक करने के लिएलंबी कतारों में खड़े होने या एजेंट फीस का भुगतान करने से बच सकते हैं और इसके बजाय एक बेहतर डिजिटल लाइफ अनुभव का आनंद लेसकते हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें