मोदी सरकार में मंत्री संजीव बाल्यान ने कहा कि मायावती हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं. यूपी चुनाव में मायावती को बड़ा खतरा मानते है नरेन्द्र मोदी.

मोदी को जवाब देना होता है मुश्किल-

  • अमित शाह जब नरेंद्र मोदी से मिलते हैं, तो नरेंद्र मोदी का एक ही सवाल होता है कि ‘बहन जी क्या सोच रही हैं?’
  • बीजेपी अध्यक्ष के लिए इसका जवाब देना मुश्किल होता है.
  • 60 वर्षीय मायावती की रणनीतियों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यग्रता उनकी चिंता को दर्शाती है.
  • समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े मायावती के समर्थक मोदी के लिए चिंता की बड़ी वजह हैं.

मायावती बड़ी चुनौती-

  • मोदी सरकार में मंत्री संजीव बाल्यान ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, ‘मायावती हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं.’
  • स्पष्ट है कि आगामी चुनावों के बाद जो भी उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा, वह प्रधानमंत्री मोदी के बाद सबसे ताकतवर नेता होगा.

हासिल की थी ऐतिहासिक सफलता-

  • 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी.
  • ऐसी ही एक और विजय मोदी के लिए मददगार साबित होगी.
  • इसके साथ ही आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने में उन्हें मदद मिलेगी.
  • इसके साथ ही उन्हें 2019 के लोकसभा चुनावों में भी मदद मिल सकती है.

 

यह भी पढ़ें: बड़े भाई का करिश्मा और छोटे भाई के राजनीतिक मैनेजमेंट की देन है ‘सपा’!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें