सांसद के गोद लिए गांव का हाल बदहाल
- सदर ब्लॉक का बडहरामीर गांव सांसद आदर्श ग्राम है।
- गांव को अगस्त 2014 में सांसद ने गोद लिया था, अभी तक गांव के लोगों के मंशा के अनुरूप विकास नहीं हुआ।
- गांव का प्रमुख सचिव विज्ञान एवं तकनीक ने सेटेलाइट से सर्वे किया था। लेकिन अभी कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है।
- गांव के लोग इस उम्मीद मे हैं कि उनका आने वाला कल बेहतर होगा।
- बडहरामीर गांव की आबादी 3500 है और 2250 वोटर हैं।
- गांव में 35 हैंडपंप लगे हैं जिसमें 7 हैंडपंप से पीने से योग्य पानी नहीं है।
- गांव में अब 210 शौचालय बन चुका है। इस गांव को खुले में शौचमुक्त घोषित नहीं किया गया है।
- इंदिरा आवास 26, प्रधानमंत्री आवास 35 बन चुका है। लोहिया आवास भी 10 बन चुका है।
- वृद्धा पेंशन 200 और विधवा पेंशन का लाभ 26 लाभार्थियों को मिल रहा है।
- गांव के लोगों के मुताबिक सांसद की ओर से 26 सोलर लाइट लगवाया गया है जिसमें 5 खराब हो चुका है।
- ग्राम पंचायत की ओर से 40 स्ट्रीट लाइट लगवाया गया है, जिसमें से 10 खराब पड़ा है।
- इस गांव में दो प्राथमिक विद्यालय है जिसमें मात्र 120 बच्चे पढ़ते हैं।
- एक जूनियर हाई स्कूल है जिसमें कुल 50 बच्चे पढ़ते हैं।
- गांव के कई हिस्से में नाली टूटी पडी है। साफ सफाई का आभाव है।
- आरओ प्लांट लगा है लेकिन शुल्क देने पर गांव के लोगों को पानी मिलता है।
- पानी की टंकी के लिए खुदाई कर छोड दिया गया है।
- बारात घर बनाने के लिए अभी तैयारी की जा रही है।
- गांव से करीब 8 किमी जिला मुख्यालय है।
- इलाज के लिए जिला अस्पताल और सदर सीएचसी है। सड़क की हालत ऐसी है कि हिचखोले खाते हुए अस्पताल तक जाना पड़ता है।
- ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश मिश्र कहते हैं कि गांव में आरओ प्लांट ग्राम पंचायत को हैंडओवर नहीं किया गया है। इससे ग्राम पंचायत को नुकसान हो रहा है। एक व्यक्ति द्वारा पैसे लेकर इसे संचालित किया जा रहा है।
- सांसद पंकज चौधरी के अनुसार उनके गोद लिए गांव बड़हरामीर को जल्दी ही स्मार्ट गांव की सुविधा मिलेगी।
- गांव को गोद लेने के बाद से ही विकास को गति देने का प्रयास किया गया। शुद्ध पेय जल की व्यवस्था से लेकर बिजली समेत अन्य बुनियादी जरूरतें बेहतर करने का प्रयास हुआ है। सेटेलाइट सर्वे हो चुका है। कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था के साथ ही औषधीय पौधे भी लगाये जाएंगे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें