भाजपा सांसद का गांव नहीं हो सका सरकारी योजनाओं से लाभान्वित
- सन्तकबीर नगर जनपद के मेहदावल तहसील अन्तर्गत ग्राम साड़ेखुर्द जो की खलीलाबाद भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी द्वारा गोंद लिया |
- हुआ गाँव है इसी गाँव मे भगवान शिव का एक प्रचीन मन्दिर भी स्थित है
- श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के निवास स्थल हेतु शिवालय की स्थापना की
- उसी क्रम मे श्रीनेत वंशीय बेलौहा की महारानी सलहन्ता देवी ने सांसद शरद त्रिपाठी द्वारा गोद लिए
गाँव साड़े खुर्द एक शिवालय की स्थापना
- महारानी ने अपने करकमलो द्वारा करवाई जनश्रुतियो के अनुसार
https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/lok-sabha-mp/sharad-tripathi/
- लगभग दो सौ वर्ष पूर्व उक्त स्थल पर एक शिवलिंग स्वतः सम्भूत हुआ
- जो रक्षानाथ के नाम से प्रसिद्व है लोगो ने बताया की जो भी ब्यक्ति
- अगर गलत विचार से मंन्दिर मे तो उसे भगवान शंकर के गणों सर्प व बिच्छुओं द्वारा दण्डित किया गया ।
- जैसा की उक्त स्थान का नाम रक्षानाथ है
- वहाँ पहुचे हर श्रद्धालु का भोले नाथ मनोंकाना भी पूरी करते है और रक्षा भी करते है ।
- यहाँ हर वर्ष शिवरात्रि पर विशाल मेला भी लगता है और
- शिवरात्रि के दिन ही भोलेनाथ के विवाह का भी बर्णन सुनने को मिला है
- भगवान शंकर को बिल्लपत्र और भाँग ,धतुरा ,अक्षत,आदि बहुत प्रिय है
- भोलेनाथ मात्र जल से ही प्रसन्न हो जाते है जो शिवभक्त भस्म व त्रिपुड़ लगा कर भगवान की पूजा करते है
संतकबीर नगर: प्रत्येक सांसद को हर साल एक गांव को गोद लेना था
- विकास से पूर्णतया संतृप्त करना था। इसके बाद दूसरे, तीसरे, चौथे,
- इस तरह पांच साल के कार्यकाल में पांच गांवों को विकास की दौड़ में आगे
- पहुंचा कर गांववासियों को हर सुविधाएं दिलाई जानी थी।
इसके लिए अतिरिक्त बजट की व्यवस्था नहीं की गई थी
- केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को यहां क्रियान्वित करना था।
- यह योजना केंद्र में सत्तारुढ भाजपा सरकार ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद शुरु की थी।
- इस चुनाव के बाद संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद
- शरद त्रिपाठी ने मेहदावल ब्लाक के सांड़ेखुर्द गांव को गोद लिया था
- गोद लेने के बाद इस गांव के लोगों में यह उम्मीद जगी थी
केंद्र व राज्य सरकार की हर कल्याणकारी योजना से लाभान्वित होंगे
- अफसोस कि ऐसा नहीं हो सका, गांव की तस्वीर नहीं बदल सकी,
- पहले जैसी खराब स्थिति अब भी कायम है।
- इस गांव के विकास से संतृप्त न होने का यह भी असर पड़ा
- कि वित्तीय सत्र 2014-15 के बाद से किसी भी वित्तीय सत्र में नियमानुसार गांव गोद लिए नहीं जा सके।
- हालांकि इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर से पत्र आदि जरूर लिखे गए लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा।
- संतकबीर नगर: धरातल पर कोई काम हो चाहे न हो लेकिन कागज में करोड़ों रुपये अवश्य खर्च हो जाते हैं।
- सांसद पीएल पुनिया ने राज्यसभा में तीन ¨बदुओं पर जवाब मांगा कि खलबली मच गई।
इन तीन ¨बदुओं पर सांसद ने जवाब मांगा है
- जैसे आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों द्वारा अब तक कितने गांव गोद लिए गए,
- इन गांवों में मदवार कितने रुपये विकास पर खर्च किए गए
- और यहां कराए गए कार्यों के संबंध में गुणवत्ता को लेकर कितनी शिकायतें आई।
- शासन से इस आशय का पत्र भी आ गया और जिले के अधिकारियों ने रिपोर्ट भी तैयार कर ली।
- इस रिपोर्ट के मुताबिक सांसद के गोद लिए गए मेहदावल ब्लाक के सांड़ेखुर्द गांव
- में अलग-अलग विभागों द्वारा दो करोड़ चार लाख 38 हजार रुपये खर्च किए जाने की बात कही गई है।
किस-किस कार्य पर कितना खर्च हुआ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें