भाजपा सांसद का गांव नहीं हो सका सरकारी योजनाओं से लाभान्वित
Copyright @ UttarPradesh.ORG BJP MP Sharad Tripathi village Sadekhurd reality check
Uttar Pradesh

भाजपा सांसद का गांव नहीं हो सका सरकारी योजनाओं से लाभान्वित 

 भाजपा सांसद का गांव नहीं हो सका सरकारी योजनाओं से लाभान्वित

  • सन्तकबीर नगर जनपद के मेहदावल तहसील अन्तर्गत ग्राम साड़ेखुर्द जो की खलीलाबाद भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी द्वारा गोंद लिया |
  • हुआ गाँव है इसी गाँव मे भगवान शिव का एक प्रचीन मन्दिर भी स्थित है
  •  श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के निवास स्थल हेतु शिवालय की स्थापना की
  • उसी क्रम मे श्रीनेत वंशीय बेलौहा की महारानी सलहन्ता देवी ने सांसद शरद त्रिपाठी द्वारा गोद लिए
 गाँव साड़े खुर्द एक शिवालय की स्थापना
  • महारानी ने अपने करकमलो द्वारा करवाई जनश्रुतियो के अनुसार

https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/lok-sabha-mp/sharad-tripathi/

  • लगभग दो सौ वर्ष पूर्व उक्त स्थल पर एक शिवलिंग स्वतः सम्भूत हुआ
  • जो रक्षानाथ के नाम से प्रसिद्व है लोगो ने बताया की जो भी ब्यक्ति
  • अगर गलत विचार से मंन्दिर मे तो उसे भगवान शंकर के गणों सर्प व बिच्छुओं द्वारा दण्डित किया गया ।
  • जैसा की उक्त स्थान का नाम रक्षानाथ है
  • वहाँ पहुचे हर श्रद्धालु का भोले नाथ मनोंकाना भी पूरी करते है और रक्षा भी करते है ।
  • यहाँ हर वर्ष शिवरात्रि पर विशाल मेला भी लगता है और
  • शिवरात्रि के दिन ही भोलेनाथ के विवाह का भी बर्णन सुनने को मिला है
  • भगवान शंकर को बिल्लपत्र और भाँग ,धतुरा ,अक्षत,आदि बहुत प्रिय है
  •  भोलेनाथ मात्र जल से ही प्रसन्न हो जाते है जो शिवभक्त भस्म व त्रिपुड़ लगा कर भगवान की पूजा करते है
संतकबीर नगर: प्रत्येक सांसद को हर साल एक गांव को गोद लेना था
  • विकास से पूर्णतया संतृप्त करना था। इसके बाद दूसरे, तीसरे, चौथे,
  • इस तरह पांच साल के कार्यकाल में पांच गांवों को विकास की दौड़ में आगे
  • पहुंचा कर गांववासियों को हर सुविधाएं दिलाई जानी थी।
इसके लिए अतिरिक्त बजट की व्यवस्था नहीं की गई थी
  • केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को यहां क्रियान्वित करना था।
  • यह योजना केंद्र में सत्तारुढ भाजपा सरकार ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद शुरु की थी।
  • इस चुनाव के बाद संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद
  • शरद त्रिपाठी ने मेहदावल ब्लाक के सांड़ेखुर्द गांव को गोद लिया था
  • गोद लेने के बाद इस गांव के लोगों में यह उम्मीद जगी थी
 केंद्र व राज्य सरकार की हर कल्याणकारी योजना से लाभान्वित होंगे
  • अफसोस कि ऐसा नहीं हो सका, गांव की तस्वीर नहीं बदल सकी,
  • पहले जैसी खराब स्थिति अब भी कायम है।
  • इस गांव के विकास से संतृप्त न होने का यह भी असर पड़ा
  • कि वित्तीय सत्र 2014-15 के बाद से किसी भी वित्तीय सत्र में नियमानुसार गांव गोद लिए नहीं जा सके।
  • हालांकि इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर से पत्र आदि जरूर लिखे गए लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा।
  • संतकबीर नगर: धरातल पर कोई काम हो चाहे न हो लेकिन कागज में करोड़ों रुपये अवश्य खर्च हो जाते हैं।
  • सांसद पीएल पुनिया ने राज्यसभा में तीन ¨बदुओं पर जवाब मांगा कि खलबली मच गई।
इन तीन ¨बदुओं पर सांसद ने जवाब मांगा है
  • जैसे आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों द्वारा अब तक कितने गांव गोद लिए गए,
  • इन गांवों में मदवार कितने रुपये विकास पर खर्च किए गए
  • और यहां कराए गए कार्यों के संबंध में गुणवत्ता को लेकर कितनी शिकायतें आई।
  • शासन से इस आशय का पत्र भी आ गया और जिले के अधिकारियों ने रिपोर्ट भी तैयार कर ली।
  • इस रिपोर्ट के मुताबिक सांसद के गोद लिए गए मेहदावल ब्लाक के सांड़ेखुर्द गांव
  • में अलग-अलग विभागों द्वारा दो करोड़ चार लाख 38 हजार रुपये खर्च किए जाने की बात कही गई है।
किस-किस कार्य पर कितना खर्च हुआ
  • संतकबीर नगर: धरातल पर कोई काम हो चाहे न हो लेकिन कागज में करोड़ों रुपये अवश्य खर्च हो जाते हैं।
  • सांसद पीएल पुनिया ने राज्यसभा में तीन ¨बदुओं पर जवाब मांगा कि खलबली मच गई।
  • इन तीन ¨बदुओं पर सांसद ने जवाब मांगा है
  • जैसे आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों द्वारा अब तक कितने गांव गोद लिए गए,
  • इन गांवों में मदवार कितने रुपये विकास पर खर्च किए गए और यहां कराए गए कार्यों के संबंध में गुणवत्ता को लेकर कितनी शिकायतें आई।
  • शासन से इस आशय का पत्र भी आ गया और जिले के अधिकारियों ने रिपोर्ट भी तैयार कर ली।
  • इस रिपोर्ट के मुताबिक सांसद के गोद लिए गए मेहदावल ब्लाक के सांड़ेखुर्द गांव में अलग-अलग विभागों द्वारा दो करोड़ चार लाख 38 हजार रुपये खर्च किए जाने की बात कही गई है।
कागज में दिखाये गए विकास पर इतने खर्च
  • सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 54.04 लाख, मनरेगा से 08.52 लाख
  • तथा अन्य योजना में 141.818 लाख यानी इस तरह कुल दो करोड़ चार लाख 38 हजार रुपये खर्च किए गए हैं।
  • इसमें भूमि संरक्षण (¨सचाई एवं जल संसाधन) देवी माता के स्थान पर चबूतरा पर 11 हजार रुपये,
  • शिव मंदिर पर चबूतरा एवं हैंडपाईप की मरम्मत पर 26 हजार रुपये, पल्टन,
  • आद्या प्रसाद द्विवेदी व सतीश चंद्र त्रिपाठी के के दरवाजे के पास स्थित कुआं, चबूतरा व हैंडपंप के मरम्मत पर 27 हजार रुपये
  • इसके अलावा राजेंद्र ¨सह, दीनबंधू, देवेंद्र शुक्ल, गौरी शंकर गुप्त
  • व किशोरी के दरवाजे के पास सोपिट पर पांच हजार रुपये खर्च किया गया है।
  • इसके अलावा ट्यूबवेल पंप हाउस, पाइप लाइन पेयजल आपूर्ति व
  • जलाशय पर 32.73 लाख रुपये, जननी सुरक्षा योजना के तहत 98 हजार रुपये खर्च किए गए हैं।
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10.80 हजार रुपये, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 1.40 लाख, सब्जी उत्पादन पर 2.08 लाख, एकीकृत बागवानी विकास मिशन जैसे आइपीएम 1.87 लाख रुपये सहित अन्य विकास कार्यों पर खर्च दर्शाए गए है
बिजली सहित कार्यों के लिए नहीं मिला बजट
  • संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद शरद त्रिपाठी लोकसभा चुनाव-2014 के बाद
  • शुरु की गई सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत मेहदावल ब्लाक के सांड़ेखुर्द गांव को गोद लिया था।
  • इस योजना के तहत प्रत्येक वित्तीय सत्र में सांसद को एक गांव गोद लेकर
  • वहां पर सभी तरह के विकास कार्यों से गांववासियों को लाभान्वित किया जाना था
  • लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सिर्फ एक बार ही गांव को गोद लिया जा सका
  • वह भी बजट के अभाव में विद्युतीकरण नहीं हुआ और नेडा से गांव में सोलर लाइट नहीं लगा।
किसी को मछली पालन योजना का लाभ दिलाया नहीं जा सका
  • कृषि से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल सका।
  • इसी तरह डाकघर, खेल मैदान सहित कई और विकास कार्य संचालित नहीं किए जा सके।
  • सांसद के गोद लिए गांव में सीसी रोड, जल निकासी के लिए लंबी नाली सहित अन्य कार्य धरातल पर नहीं हो पाए।
  • इसके कारण गांववासियों की उम्मीदें पूरी न हो सकी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related posts

अपर मुख्य प्रमुख सचिव चंचल तिवारी ने जिला अस्पताल पहुंच किया औचक निरीक्षण। औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप। जिला अस्पताल और 102 एम्बुलेंस में गंदगी देख जमकर लगाई लताड़। खामियां मिलने पर भड़के सचिव ने लगाई फटकार। अपर मुख्य सचिव के औचक निरीक्षण ने उन्नाव की स्वास्थ्य सेवाओं की खोली पोल। उन्नाव के उमा शंकर दीक्षित जिला अस्पताल का मामला। 

Leave a Reply

Required fields are marked *