सांसद सोनिया गांधी के द्वारा आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गाँव का रियल्टी चेक
Copyright @ UttarPradesh.ORG Sonia Gandhi adopted udava gaanv sansad adarsh gram yojna
Uttar Pradesh

सांसद सोनिया गांधी के द्वारा आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गाँव का रियल्टी चेक 

गोद लिए गाँवों को भूली सोनिया गांधी, लोगों में गुस्सा

  • बदहाल रास्ते और गांव की बदतर जिंदगी से जूझ रहे गांवों की न तो दशा बदल रही है और न ही ग्रामीणों के जीवन में सुधार आ पा रहा है।
  • सोनिया गांधी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के गांवों को गोद लिया था,
  • लेकिन लोगों का आरोप है कि वो गोद लेने के बाद उन्हें भूल गए हैं।
  • पिछले तीन साल में सोनिया गांधी अपने गोद लिए गाँव में गई ही नहीं हैं
  • इन गाँवों की उपेक्षा से अब ग्रामीणों में मायूसी और गुस्सा दोनों हैं।
  • सोनिया गांधी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के जगतपुर ब्लॉक के उड़वा गाँव को गोद लिया गया था,
  • लेकिन इस गॉंव के हालात इस कदर खराब हैं कि उस गाँव के 90 प्रतिशत लोग अभी भी खुले में शौच करने जाने को मजबूर हैं।
  • ग्रामीणों के अनुसार गोद लेने के पहले और उसके बाद कभी सोनिया गांधी यहां नहीं आईं हैं।
  • उड़वा गाँव की रहने वाली महिलायें बताती हैं, “जब सोनिया गाँधी ने हमारे गाँव को गोद लिया तो हमें लगा कि बहुत बदलाव होगा,
  • लेकिन तीन साल हो गए, गाँव में एक सड़क बनने के अलावा कुछ भी नहीं है।
  • गाँव के जो पैसे वाले हैं, उन्होंने तो घरों में शौचालय बनवा लिया है, लेकिन जो गरीब हैं वो बाहर शौच करने जाने को मजबूर हैं।’’
  • गाँव की सड़कें खराब है.
  • रायबरेली जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर पूर्व दिशा में स्थित उड़वा गाँव की आबादी पांच हज़ार है।
  • गाँव के ज्यादातर घर मिट्टी के बने हुए हैं।
  • सड़कें ठीक हैं, लेकिन नाले का पानी सड़कों पर भरा दिखता है।
  • गाँव के रहने वाले बताते हैं, “पूरे देश में शौचालय बन रहा है, लेकिन हमारे गाँव में एक भी नहीं बना है।
  • आखिर ऐसा क्यों है? महिलाएं हो या पुरुष, दिन हो या रात बाहर शौच को जाते है।’’
  •  “सोनिया गाँधी के गोद लेने के बाद गाँव में दो सौ मीटर सड़क बनने के अलावा कोई काम नहीं हुआ है।
  • उड़वा गाँव में तो व्यक्तिगत शौचालय कुछ घरों में हैं।
  • बाकी लोग खुले में ही शौच करने जाते हैं।
  • इस गाँव में कोई बदलाव नहीं आया है।
  • गाँव में बिजली की समस्या सबसे बड़ी है।
  • बिजली नहीं आती और कुछ जगहों पर बिजली बहुत कम आती है।
  • गाँव में ज्यादातर लोगों के पास शौचालय नहीं है।
  • “यहां के ज़्यादातर लड़कें बेरोजगार हैं।
  • बारिश शुरू होते ही ईंट भट्ठे का काम भी बंद हो जाता है।
  • ऐसे में ग्रामीण कई महीने काम तक नहीं कर पाते, जिससे उनकी गृहस्थी चले।”
  •  गोद लेने के बाद गाँव में एक रुपए का काम नहीं हुआ है।
  • हर घर में एक-दो बेरोजगार लोग मिल जाएंगे।
  • ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क गड्ढे प्रमुख समस्या है
  • स्कूलों का हाल बेहाल है नही हैं 8वीं के बाद शिक्षा के लिए स्कूल
  • अस्पतालो का भी हाल बदहाल है कोई भी नेता इस ओर ध्यान नही देता हैं
  • बदहाल रास्ते और गांव की बदतर ¨जिंदगी से जूझ रहे गांवों की दशा नही बदल रही है

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *