उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने देश में चल रहे चर्चित मुद्दे तीन तलाक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शरीयत से जुड़े मुद्दों पर राजनीति न हो:
- उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
- उन्होंने कहा है कि, शरीयत से जुड़े धार्मिक मुद्दों को लेकर राजनीति न हो।
- मायावती ने ये भी कहा है कि, ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर राजनीति निंदनीय है।
आरएसएस अपने एजेंडे थोपना बंद करे:
- बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम वोटबैंक को खुश करने के लिए ट्रिपल तलाक का समर्थन किया है।
- उन्होंने ये भी कहा कि, जिस भी धर्म का मुद्दा हो वही फैसला करे।
- साथ ही आरएसएस पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि, आरएसएस अपने एजेंडे किसी और पर न थोपे।
कितना सही है वोटबैंक के लिए एक कुरीति का समर्थन:
- बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव आते ही मुस्लिम वोटबैंक को रिझाने के लिए ट्रिपल तलाक के समर्थन में उतर आई हैं।
- मायावती के ट्रिपल तलाक के समर्थन के बाद मुस्लिम वोटबैंक उनकी ओर आकर्षित हो सकता है।
- लेकिन मायावती को एक महिला होने के नाते यह खुद से सोचना होगा कि, वोटबैंक के लिए समाज की एक कुरीति का समर्थन किस हद तक सही है?
- क्या धर्म के नाम पर महिलाओं के साथ हर प्रकार की ज्यादती जायज है?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें