यूपी सरकार देगी शहीद के परिवार में एक सदस्य को नौकरी व 25-25 लाख रुपये
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ। हमले में 40 जवान शहीद हुए और कई गंभीर रूप से घायल हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हुए। इन जवानों के परिवारों को प्रदेश सरकार की ओर से 25-25 लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार नौकरी भी देगा। यह घोषणा उत्तर प्रदेश शासन सैनिक कल्याण अनुभाग की ओर से की गई। घोषणा में यह भी कहा गया कि जवानों की पैतृक गांव में संपर्क मार्ग का नामकरण जवानों के नाम पर किया जाएगा। साथ ही शहीद जवानों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इसमें प्रदेश के एक मंत्री, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
@UPGovt ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए प्रदेश के 12 जवानों के प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। साथ ही जवानों के पैतृक गांव के सम्पर्क मार्ग का नामकरण जवानों के नाम पर करने का निर्णय लिया है।
— Government of UP (@UPGovt) February 15, 2019
आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया
इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना के बाद से पूरे देश में रोष व्याप्त है। जगह-जगह पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले फूंके जा रहे हैं। कहीं कोई जैश-ए-मोहम्मद को फांसी पर लटका रहा है तो कहीं कोई पाक के पुतले को कदमों तले कुचल रहा है। गुस्सा इतना कि हर जुबान पर पाकिस्तान को सबक सिखाने और बदला लेने की बातें है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें