देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में एक वीडियो के जरिये देश के सैनिकों को बहुत से नए तरीकों से दिवाली का सन्देश दिया है. साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों से भी यह अपील की है कि इस दिवाली वे सैनिकों को जरुर याद करें. सैनिकों को भी दिवाली की शुभकामनाएं दें. इस अपील पर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर सैनिकों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.
अक्षय ने देश के जवानों को दीं शुभकामनाएं :
- अक्षय कुमार ने एक वीडियो में कहा कि त्यौहार का मज़ा तो अपनों के साथ ही आता है.
- लेकिन अपनों के साथ यह ख़ुशी मनाने का सौभाग्य तो आप सब ही दिलातें हो.
- बिना जाने हमें अपनों सा प्यार करते हो और हमने सुरक्षित रखतें हो.
- मेरे प्यारे फौजी भाइयों यह दिवाली आप सभी के नाम.
- मेरे और मेरे देश के सभी लोगों की तरफ से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
- आप हैं तो हम हैं आप हैं तो हिन्दुस्तान है.
- तो यह था मेरा सन्देश मेरे देश के जवानों के लिए.
- आप लोग भी अपना ख़ास सन्देश www.mygov.in पर जवानों को भेजिए ‘जय हिन्द’.
Ur one wish can be the reason for a lot of smiles this Diwali.Send ur #Sandesh2Soldiers now via https://t.co/bUEI7AuMQc or Narendra Modi app pic.twitter.com/HNJjFAyOpZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 24, 2016
- हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ का पहला पोस्टर भी जारी किया था.
- जो 1948 में भारत के आज़ाद होने के बाद जीते गये पहले गोल्ड मेडल पर आधारित है.
- फिल्म के पोस्टर पर लिखा था ‘आज़ाद मुल्क के तौर पर भारत का पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल’.
- इस फिल्म की डायरेक्टर रीमा कागती हैं फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं.
- अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ स्वतंत्रता दिवस 2018 को रिलीज़ होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें