शहीद के पिता व पत्नी को आर्थिक सहयता दे पत्नी से गले लग रोई मालिनी अवस्थी
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद विजय मौर्य के परिवारीजनों से सोमवार की देर शाम पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका मालिनी अवस्थी मिलीं। इस दौरान गायिका मालिनी अवस्थी के साथ डीएम अमित किशोर व एसपी एन कोलांची की पत्नी भी थीं। शहीद के दरवाजे पर पहुंचते ही मालिनी अवस्थी ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी। मालिनी अवस्थी ने शहीद के पिता व पत्नी को आर्थिक सहयता के रूप में 51-51 हजार का चेक भी दिया। शहीद के परिजनों को ढांढ़स बंधाने के दौरान मालिनी अवस्थी भी रो पड़ीं। पद्मश्री मालिनी अवस्थी पहले विजय के पिता रमायन मौर्य के पास पहुंची। उन्होंने पिता को प्रणाम करते हुए उनकी संतानो के बारे में पूछा।
- पिता से यह कहते ही अब तो बस एक ही बेटा बच गया है,
- मालिनी अवस्थी की आंखों से आंसू छलक पड़े।
- वह थोड़ी देर रोती रहीं।
- फिर पिता ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।
- वह अपनी बहू को भी सैनिक ही बनाना चाहते हैं सुनते ही वह बोलीं,
- आप जैसे पिता पर देश को नाज है।
शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी को गले लगाकर रोई मालिनी अवस्थी
पिता को 51 हजार रुपए का चेक देने के बाद वह पत्नी विजय लक्ष्मी के पास पहुंचीं। विजय लक्ष्मी को गले लगाकर मालिनी रोने लगीं। विजय लक्ष्मी से कहा कि बेटा तुम्हे धैर्य रखना ही होगा। समय खराब चल रहा है। देश के लिए यह मुश्किल का समय है। उनके साथ मौजूद जिलाधिकारी की पत्नी प्रतिमा किशोर व एसपी की पत्नी ने भी शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए परिवारीजनों को ढ़ांढ़स बंधाया।
- पढ़ी लिखी हो बच्ची को पढ़ाकर योग्य बनाना।
- डरने की जरुरत नहीं है पूरा देश विजयलक्ष्मी के साथ है।
- वह विजयलक्ष्मी व उनके ससुर रामायन मौर्य से बातचीत के दौरान काफी भावुक नजर आयीं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें