कश्मीरी नौजवानों की माएं अपने बेटों से बंदूक का रास्ता छोड़ने की करे अपील: केजेएस ढिल्लों

पुलवामा आतंकवादी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ में चार और सैनिक शहीद हो गए। इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को भी मार गिराया। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार सुबह संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने कश्मीर में नौजवानों की मांओं से अपने बेटों को बंदूक का रास्ता छोड़ने की अपील की। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा –

  • कश्मीर में कितने गाजी आए थे और कितने ही चले गए।
  • जैश-ए-मोहम्मद को ISI कंट्रोल कर रहा है।
  • सेना के पास सरेंडर करने वालों के लिए बहुत अच्छी पालिसी है।
अपने बेटों को समझाएं कि घर वापस लौट जाएं: सेना की अपील

कल पुलवामा में हुए एनकाउंटर में हमने इस बात का ख़ास ख्याल रखा कि किसी भी आम नागरिक को इस घटना में जान का नुकसान न हो। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो एनकाउंटर वाली जगह पर न जाए। क्योंकि क्रॉस फायर में गोली लगने से जान का नुकसान हो सकता है। इसलिए मेरी अपील है की एनकाउंटर के दौरान और बाद में एनकाउंटर वाली जगह पर न जाएं। पुलवामा में कल हुए एनकाउंटर में घायल हुए ब्रिगेडियर छुट्टी पर थे। जब उनको आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपेरशन के बारे में जानकारी मिली तो वो अपनी छुट्टी बीच में छोड़कर ऑपरेशन में शामिल हुए।

100 घंटे में जैश के आतंकियों को मार गिराया
  • पुलवामा में आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ है। इसमें कोई भी शक नहीं है।
  • आवाम से सेना की अपील है कि वे एनकाउंटर क्षेत्र से दूर रहें।
  • 100 घंटे में जैश के आतंकियों को मार गिराया।
  • कश्मीर के नौजवानों की मांओं से सेना की अपील – अपने बेटों को समझाएं कि घर वापस लौट जाएं।
  • पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए।
  • जैश के बड़े आतंकियों की तलाश जारी, जो बंदूक उठाएगा उसे मार गिराएंगे।
  • हम किसी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें