- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।
- भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर तीखा हमला बोला है।
- केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं महबूबा मुफ्ती को केवल इतना ही इतना ही कहना चाहूंगा, वो पाकिस्तान प्रेम करना छोड़ दें। भारत का खाती हैं, भारत का गाएं। आस्तीन का सांप न बनें।’
- गौरतलब है कि मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि पाक प्रधानमंत्री को एक मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा था कि ऐसा इसलिए होना चाहिए क्योंकि उन्होंने हाल में ही पदभार संभाला है और पाक की पहले की हरकतों के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
- इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर की गई बयानबाजियों को लेकर कमल हासन और नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला था।
- गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया था कि नवजोत सिंह सिद्धू, कमल हासन और नसीरुद्दीन शाह पाकिस्तानी गजवा-ए-हिंद के लश्कर हैं।
- मालूम हो कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें