उन्नाव: सरकारी योजनाओं से मिलने वाला धन के इस्तेमाल में कहीं हुआ खेल तो कहीं फायदा
- उन्नाव:01 बीघापुर पुरवा लिंक मार्ग पर चलना हुआ मुश्किल।
- 4 वर्ष पूर्व पीएमजेएसवाई योजना के तहत बनी सड़क गड्ढो में तब्दील।
- आये दिन हादसों का सबब बन रहे गड्ढे।
एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं का किया निरीक्षण
- 02 नवागत एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं का किया औचक निरीक्षण।
- सभी कर्मियों की समय से आने और जाने के लिए किया निर्देषित।
- साफ सफाई का भी ध्यान रखने की दी हिदायत।
पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं का किया टीकाकरण
- 03 बीघापुर में अस्थाई पशु गौशालाओ में पशु चिकित्साधिकारी ने टीम के साथ जाकर पशुओ का किया टीकाकरण और टैगिंग।
- 60 से ज्यादा का किया गया टीकाकरण और टैगिंग।
- 04 लाखो की लागत से बनी पानी की टंकी हुई खराब।
- मानक विहीन निर्माण के चलने 10 माह में ही खराब हुई टंकी।
- नगरपंचायत हैदराबाद के इंद्रानगर प्रथम मोहल्ले में बनी थी टंकी।
पूर्व ईओ द्वारा वाटर टंकी निर्माण में जमकर हुआ खेल
- 05 पूर्व ईओ और चेयरमैन की मिली भगत से सोलर वाटर टंकी निर्माण में जमकर हुआ खेल।
- टूटी टंकी लगी होने से लोग दूषित पानी पीने को मजबूर।
- कस्बा मोहान में 43.36 लाख की लागत से बनी है टंकी।
- 06 अधिकारियों की ड्यूटी कर रहे आठ सफाई कर्मी।
- गांव की ड्यूटी छोड़कर अधिकारी अपने ऑफिस और घर का काम करवा रहे सफाई कर्मी से।
- सुमेरपुर ब्लॉक के कई गांवों में सफाई कर्मी न होने से पसरी गंदगी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें