शहरी आवास योजना के तहत एक लाख से ज्यादा आवास कराए गए उपलब्ध: सीएम योगी
- लखनऊ- सीएम योगी आदित्य़नाथ का बयान- शहरी आवास योजना के तहत आवास दिए,
- एक लाख से ज्यादा आवास उपलब्ध कराए, नमामि गंगे योजना को लागू किया,
- 21 करोड़ लोगों ने कुम्भ में स्नान किया, प्रयागराज में शांति पूर्ण ढंग से स्नान हुआ,
- प्रयागराज का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ, जाति-क्षेत्र और भाषा के आधार पर लोगों को बांटा,
- 2019 इस देश के लिए बहुत अहम है, एक बड़ी संख्या के युवाओं को मतदाता बनना है ,
- 2019 में हम सबकी क्या भागीदारी होगी, यूपी का युवा देश में कहीं भी जाए सम्मान मिलेगा,
- यूपी भगवान विश्वनाथ की तपोस्थली है, प्रदेश गौरवशाली परम्परा को आगे लेकर बढ़ रहा,
- अब यूपी में निवेश को लेकर तैयार हैं,
यूपी को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाएंगे
- मोदी जी के मिशन को आगे बढ़ाना है, आगे आने वाली पीढ़ी को क्या देंगे हम,
- एक ऐसा भारत जो आतंकवाद से मुक्त हो, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को लेकर आगे बढ़े,
- पंचतत्व की योगी ने युवाओं को कहानी सुनाई, प्रवासी दिवस का कार्यक्रम यूपी में किया गया,
- पीएम मोदी सबकी सुन रहे हैं, स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से नौजवानों को नई राह मिली
- केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं परिवर्तन ला रही,
- योजनाओं से लोगों के जीवन में परिवर्तन किया है,
- युवा देश औऱ समाज के साथ जुड़े-योगी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें