बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने रविवार सुबह अपने मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला किया। प्रेसवार्ता में मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामी छिपा रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से बौखलाई हुई है।
मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए। मायावती के साथ उनका भतीजा आकाश आनंद भी मौजूद था। मायावती ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से सपा-बसपा गठबंधन को जितवाने का मूलमंत्र दिया। बैठक के दौरान भारी तादात में बसपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उन्होंने पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समय पूरा देश जहां हर रोज हो रही जवानों की शहादत को लेकर दुखी है तो दूसरी तरह केंद्र की मोदी सरकार सेना की बहादुरी के सहारे अपनी पिछले पांच साल की नाकामियों पर पर्दा डालने में लगी हुई है। आमचुनाव को लेकर बसपा की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। गौरतलब है कि यूपी में सपा-बसपा गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। 38 सीटों पर बसपा तो 37 सीटों पर सपा का प्रत्याशी चुनावी मैदान में होगा। सीटों की घोषणा की जा चुकी है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]