मौसम का मिजाज बदलते ही बुलंदशहर में बढने लगी है मरीजो की तादाद

मौसम का मिजाज़ बदला तो मरीज़ों की तादाद बढ़नी भी शुरू हो गई। अगर सिर्फ बुलंदशहर ज़िला की बात की जाए तो यहां हर रोज़ खाँसी ज़ुकाम, और वायरल जैसे रोग से पीड़ित हज़ारों मरीजों की कतार देखी जा रही है।

  • अगर पिछले 5 दिन की बात की जाए तो 1 मार्च को 1580, दो मार्च 1264, तीन मार्च को 1026, चार मार्च को 808
  • और पांच मार्च को 1968 नए मरीज़ ज़िला अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंचे।

बदलते मौसम में बच्चों को करना पड़ रहा है बीमारियों का सामना

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रामवीर सिंह ने बताया कि इन पांच दिनों में बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाने वाले मरीजों की तादाद में ज़्यादा इज़ाफ़ा हुआ है

  • यानि कि बदलता मौसम में बच्चों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
  • हालांकि डाक्टरों का दावा है कि ज़िला अस्पताल में मरीज़ों को सभी सुविधा देने का खास ख्याल रखा जा रहा है।
  • वहीँ हमारी टीम ने डॉक्टरों से ये भी समझा कि बदलते मौसम में  फैलने वाले वायरलों से कैसे बचा जाए,
  • तो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इस मौसम में बीमारियों से बचने का आसान तारिका है
  • कि बच्चों को नंगे पैर ना रहने दें, गर्म पानी, और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें।
  • कुल मिलाकर इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही जीवन पर भारी साबित हो सकती है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें