बसपा सुप्रीमों मायावती ने केन्द्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला बोला है। मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव से पहले बीजेपी तीन तलाक के मुद्दे पर विवाद पैदा करके लाभ लेन की कोशिश कर रही है। वहीं, पीएम मोदी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि सपा और बसपा की मिलीभगत का भ्रम फैलाकर मोदी सियासत कर रहें हैं।
- बीएसपी बॉस मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है।
- पीएम नरेन्द्र मोदी सपा और बसपा की मिलीभगत का भ्रम फैला रहें हैं।
- जबकि हकीकत यह है कि बसपा अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी।
- बहुजन समाज पार्टी किसी भी कीमत पर सपा के साथ खड़ी नहीं हो सकती।
- उन्होने कहा कि गेस्ट हाउस कांड के बाद हमारा सपा से कोई मेलजोल नहीं है।
- उल्टा हमने सपा सरकार के जंगलराज का डटकर मुकाबला किया है।
- मायावती ने आरोप लगाया कि मोदी उत्तर प्रदेश की जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहें हैं।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का इस तरह से भ्रामक प्रचार करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
- प्रधानमंत्री को जरूरत है कि पहले वह अपने गिरेबां में झांके।
- वास्तविकता यह है कि भाजपा ने कई बार समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है।
- भाजपा ने 1967, 1977 और 1989 में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा
- बसपा प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में सपा और भाजपा का गठजोड़ अभी भी जारी है।
- मायावती ने का कि मुजफ्फरनगर का दंगा सपा और भाजपा की देन है।
बीएसपी बॉस मायावती के निशाने पर मोदी-शाह की जोड़ी!
भाजपा कर रही है घिनौनी राजनीतिः
- मायावती ने कहा, ”यूपी में आमचुनाव होने वाले हैं।
- चुनाव से पहले बीजेपी और केंद्र में उनकी सरकार द्वारा मुस्लिम पर्सनल लॉ और तीन तलाक से जुड़े धार्मिक मुद्दों को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
- भाजपा इसकी आड़ में भी घिनौनी राजनीति करना चाहती है।
- भाजपा का यह कृत्य अनुचित और अति-निन्दनीय है।
- उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक आधार पर मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिये।
- इसके साथ ही कहा कि ‘तीन तलाक’ को राजनीतिक और साम्प्रदायिक मुद्दा ना बनाया जाए।
बेटे अखिलेश को बचाने के लिए मुलायम रच रहें हैं ड्रामा-मायावती!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें