सांसद व विधायक पर होगी कार्रवाई, अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं: सीएम योगी
संत कबीर नगर में कल जिला योजना की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सांसद शरद त्रिपाठी तथा विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच मारपीट की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी बेहद गंभीर है। संतकबीरनगर में सांसद और विधायक के बीच हुए जूताकांड पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है। आपको बता दें कि शिलापट में नाम न होने को लेकर हुए विवाद में सांसद शरद त्रिपाठी ने विधायक राकेश सिंह बघेल को जूते से पीट दिया था।
- इस मामले में दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है।
- भाजपा में अनुशासनहीनता जरा भी बर्दाश्त नहीं है।
भाजपा एक अनुशासित पार्टी है अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि संतकबीरनगर में सांसद व विधायक के बीच मारपीट की घटना बेहद शर्मनाक है।संतकबीर नगर में जिला योजना की बैठक में एक शिलापट में नाम न होने को लेकर हुए विवाद में सांसद शरद त्रिपाठी ने बैठक में ही विधायक राकेश सिंह बघेल को जूते से पीट दिया था। इस मामले में तय है कि दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- आज ही सांसद शरद त्रिपाठी के साथ विधायक राकेश सिंह बघेल के खिलाफ कार्रवाई होगी।
- इनको भाजपा कार्यालय तलब किया है।
- भाजपा एक अनुशासित पार्टी है।
- अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दो वर्ष में हमने यूपी की बिगड़ी हुई व्यवस्था को संभाला: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे शासनकाल में दो वर्ष में हमने यूपी की बिगड़ी हुई व्यवस्था को संभाला। प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश में कुंभ व प्रवासी भारतीय दिवस का भव्य आयोजन हुआ जो कि प्रदेश की व्यवस्था में आए परिवर्तन को हर जगह बताता है।
- योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा हमले पर हो रही राजनीति पर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। शहीदों का सम्मान होना चाहिए।
- हमने शहीदों का सम्मान करते हुए वहां पर शहीद हुए जवानों के परिजनों को जल्द ही नौकरियों के नियुक्ति पत्र दे दिए।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें