लोकसभा चुनाव के करीब आते ही कालाधन पुलिस के हत्थे चढ़ने लगा है। पिछले दिनों लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच करोड़ रूपये की करेंसी बरामद की थी। इसके बाद अब गोसाईगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओमेक्स सिटी के एक फ्लैट में छापेमारी कर करीब 3 करोड़ रुपये बरामद करने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद नोटों में पांच सौ अरु दो हजार रुपये के नोट बताये जा रहे हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए व्यक्ति खुद को व्यापारी बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है। यहाँ के ओमेक्स सिटी से पुलिस ने शनिवार को करोड़ों रुपये बरामद किया है। बरामद हुई ब्लैक मनी ओमेक्स के फ्लैट नंबर 110 से बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि 3 करोड़ की ब्लैक मनी में 500 और 2000 के नोटों को बेड के नीचे छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है। खबरों के मुताबिक, पकड़े गए व्यक्तियों के पास से असलहे भी मिले हैं। सभी युवक सुल्तानपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं। हिरासत में लिए लड़कों को अहमामऊ चौकी में पूछताछ के बाद पुलिस और रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है। पकड़े गए लोग खुद को व्यापारी बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूछताछ के बात आगे की कार्रवाई कर रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]