जिंदगी की की भागा-दौड़ी में घर-बहार की ज़िमेदारियां सँभालते हुए नौकरी या व्यापार के तनाव में अक्सर लोग बीमार पड़ जाते हैं अनियमित दिनचर्या, गला काट प्रतिस्पर्ध्या, तकनीकी विकास, बढ़ती महंगाई, अनियमित जीवनशैली ने कई असाध्य रोगों को जन्म दिया है आज की दुनिया में लोगों के पास इतना समय नहीं होता की वो बीमार पड़ने पर इलाज करा सके ऐसे में लोग दर्द निवारक दवाईयों का उपयोग करते हैं, और इससे होने वाली अन्य समस्याओं को भी भुगत रहें हैं.
जाने इससे क्या हैं नुकसान :
- हम आपको बता दें आज कल लोगों के पास समय न होने पर उन्हें शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द होता हैं वे तुरंत पेनकिलर खाना अच्छा समझते है.
- पेनकिलर का अधिक मात्रा में प्रयोग करना आपके लिए घातक साबित हो सकता हैं.
- अधिक दर्द की दवाईयों का प्रयोग करने से आप कम उम्र में ही बूढ़े लगने लगते हो.
- दर्द की दवाईया ज्यादा अधिक उपयोग करने से हमारे शरीर में घबराहट, अनिंद्रा, और बेचैनी को बढ़ा देती हैं.
- सुबह के समय में खाली पेट पेनकिलर लेने से पेट और किडनी ख़राब होने की सम्भावना ज्यादा रहती है.
- ज्यादा मात्रा में पेनकिलर लेने से सुस्ती, कब्ज, ब्लड प्रेशर कम होना और मुंह सूखना आदि समस्या भी हो सकती है.
- कुछ पेनकिलर अस्थमा के रोग एवम एलर्जी को भी बढ़ावा देती है.
- हार्ट अटैक की संभावनाओं को पेन किलर 3 गुना बढ़ देती है.
यह भी पढ़ें :दिमाग तेज करना हैं तो करें ये एक्सरसाइज!
यह भी पढ़ें :नींद पूरी न होने पर आप हो सकते है हार्ट अटैक के शिकार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें