भाजपा ने किया पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन का आयोजन

  • बहराइच: आचार संहिता की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां.
  • भाजपा ने किया पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सम्मेलन
  • जिला पंचायत सभागार में किया गया सम्मेलन
  • सम्मेलन में मोदी योगी की लगी तस्वीर के कैलेंडर का हुआ वितरण.
  • कैलेंडर पर सुचना एंव जनसम्पर्क विभाग यूपी का नाम और सरकार का लोगों छपा हुआ है.
  • मीडिया कर्मियों को देखते ही भाग खड़े हुए सम्मेलन के आयोजक.
  • जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक बगल में ही उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां.
  • डीएम साहब करते रहे पीसी और उड़ती रही आचार संहिता की धज्जिया.
  • डीएम साहब कहाँ बिज़ी है आप.आपके जिले में क्या हो रहा है ध्यान दीजिये.
  • डीएम चौराहे के जिला पंचायत गेस्ट हाउस का मामला।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें