2019 लोक सभा चुनाव को लेकर डीएम लखनऊ ने की प्रेस वार्ता
- 2019 लोक सभा चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता
- कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में प्रेस वार्ता
- सभी बैंको के रिप्रेजेन्टेटिव के साथ बैठक करने के बाद शुरू की प्रेस वार्ता
- 10 मार्च से आचार संहिता लगी है
- आचारसंहिता के कार्य चालू हो गये है
- नॉमिनेशन 10 अप्रेल से शुरू होगा
- 22 अप्रेल को लीगल नॉमिनी डिक्लेयर होजाए
- 35 लाख से अधिक हैं वोटर
इस बार पोलिंग बढ़ाने क़ा प्रयास
- 9 विधानसभा की कौण्टिण्ग होगी एक विधानसभा की कौन्तिन्ग सीतापुर में होगी
- मोहनलालगंज लोकसभा सुरक्षित है
- सभी विभागो को आचारसंहिता के बारे में बता दिया गया है
- अगर इल्लीगल होर्डिंग लगी है सब हटाने क़ा काम क़िया गया है
- सेल्लूलर नेटवर्क प्रोवाइडर बैंक के साथ मीटिंग की गई है
- उनको बताया गया है
- नागरिको पर आचारसंहिता जो लागू होति है उनको भी समझाया जा रहा है
- एडीएम को एमसीसी क़ा प्रभारी बनाया गया है
- सी विज़िल एप्लीकेशन चुनाव आयोग की ओर से बनाई गई है
- कहीं भी आचारसंहिता क़ा वौइलेशन हो तों फ़ोटो वीडियो भेज सकते हैं
कंट्रोल रूम बना दिया गया है 8 – 8घंटे की तीन शिफ्ट होगी 24 घंटा
- सभी चीजो की लगभग तैयारियां हो गई हैं
- जितने विभाग हैं जिनकी बिल्डिंग में पोलिंग होनी है
- उन्हे सारी व्यवस्थाएं पूरी करने को कहां गया है
- गली गली में सभी लोगों से वोटिंग लिस्ट दिखा कर चेक क़िया जाएगा कोइ छूटा तों नही
- दिव्यांगो के लिए भी अच्छे इंतेज़ाम किए जायेंगे ताकी वोट कर सके
वोटर लिस्ट में कोशिश है कोइ नही छूटे
- पोलिंग परसेंट बढ़ाने के लिए हम कैम्पेन करेंगे
- अपील करते हैं कोइ भी वोटर जाती पैसे लालच के चक्कर में वोट ना करे
- अगर ऐसा कोइ करता है 1950टोल फ्री पर सूचना दे
- प्लास्टिक क़ा उपयोग कैम्पेन के लिए ना करे सभी पार्टियों से अनुरोध क़िया
- 3561 पोलिंग स्टेशन पर 356 सुपरवाइजर के माध्यम से पोलिंग स्टेशन पर बिजली कनेक्शन बेहतर व्यवस्था करवाई जाएगी
- 1 लाख 39 हज़ार नए वोटर बने हैं
- 38 हज़ार अभी और नए फार्म हैं उनको भी जल्द बनवाया जाएगा
पंखे लाइट सब लगाए जायेंगे 19 मार्च तक पुरा कराने क़ा प्रयास कर रहे
- चुनाव प्रचार के लिए 70 लाख तक खर्च कर सकते हैं
- एक काफिले में 10 से अधिक गाड़ियां नही चल सकती
- हेलीपैड बनाने से लेकर उतरवाने तक क़ा खर्चा रजनैतिक दल क़ा होगा
- ज़िला प्रशासन हेल्पैड बनाने के लिए सहयोग करेगा
- किसी तरह की अफवाह ना फैलाई जाए इसके लिए साइबर सेल को एक्टिव क़िया गया है
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें