यूनिसेफ संस्था से फिलीपींस रुथ ने किया मियांपुर रविंद्रनगर में स्वच्छता दौरा
राष्ट्रपति से स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त रविंद्रनगर मियांपुर में फिलीपींस देश से यूनिसेफ संस्था की चीफ ऑफ फील्ड ऑफिसर रूथ व उनकी टीम ने शिरकत की। रूथ व उनकी टीम के साथ आगा खां ग्रुप ने भी गांव का भ्रमण कर साफ सफाई व स्वच्छता का जायजा लिया।
- टीम अपने सर्वे के दौरान सर्वप्रथम गांव के पंचायत भवन पहुंची।
- वहां स्थानीय लोगों से रूबरू होने के बाद गांव के प्राकृतिक रूप से विकसित शौचालय व घरों का दौरा किया।
- जहां प्राकृतिक खेती व वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल की सुंदरता और रमणीकता को देखकर दंग रह गए सभी
अंत में यूनिसेफ टीम रविंद्रनगर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल पहुंची जहां स्कूल की सुंदरता और रमणीकता को देखकर सभी दंग रह गए। संचालित कक्षाओं व पुस्तकालय आदि का निरीक्षण करने के बाद रूथ ने एक बैठक ने भी भाग लिया बैठक में स्थानीय अध्यापकों ने श्रीमती रूथ व अन्य को गांव की पारंपरिक चीजें भेंट की ।इस स्वच्छता सर्वे में आगा खां ग्रुप संस्था से चिरंजीवी तिवारी, अनन्या घोषाल, रवि रंजन,राजीव यादव व आगा खां ग्रुप से राम अवस्थी, मोहित कुमार, धीरज, सचान, नरेंद्र कुमार, अजय सिंह आदि लोग शामिल रहे। इस आयोजन में ग्राम प्रधान पति श्री प्रशांत ढाली, मिथुन ढाली, सुरंजन मंडल, ठाकुर सरकार, शिल्पी भसीन, तपन विश्वास आदि की विशेष भूमिका रही।
रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें