प्रशासन की मिलीभगत से दबंगों ने राजस्व कर्मी की हड़पी जमीन
बीकेटी। योगी सरकार आते ही फर्जी तरीके से बैनामा कराने वाले भू माफियाओं पर नक़ल कसने के लिए अपनी तगड़ी कमर कसी थी पर कुछ राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से सारी योजनाओं पर पानी फेरने में लगे हुए ताजा मामला बीकेटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर सरैया का है। वादी राजेंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी मुंसी खेड़ा मजरा भंरुमऊ थाना मड़ियांव क्षेत्र का रहने वाला जिसे की भूमि गाटा संख्या-265,541,593 स्थित मोहम्मदपुर सरैया फर्जी काश्तकार बनकर शिव बरन सिंह पुत्र इंद्र सिंह सीतापुर निवासी ने जमीन को बेच दिया।
- उक्त जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया।
- जबकि उक्त जमीन का गाटा संख्या पर काश्तकार का नाम भी नहीं था।
- इंतखाब पर नाम नहीं दूरदराज के दबंगों ने किया बैनामा।
राजस्व प्रशासन की मिलीभगत उजागर
- राजस्व कर्मियों ने रजिस्ट्री के समय उक्त व्यक्ति का नाम नहीं देखा गया।
- इंतखाब में शिव बरन सिंह पुत्र बिंद्रा सिंह का नाम खतौनी पर नहीं था।
- इसके बावजूद भी फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर दी गई।
उप जिलाधिकारी के यहां न्याय की गुहार
- वादी राजेंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह को जब जानकारी हुई तो आनन-फानन में उप जिलाधिकारी के यहां न्याय की गुहार लगाई।
- उक्त तहरीर के आधार पर जांच कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर उक्त पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें