यूपी के हरदोई जिले से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने चुनाव से ठीक पहले पार्टी का साथ छोड़ दिया। उन्होंने बुधवार सुबह लखनऊ में भाजपा के प्रदेश कार्यालय जाकर चौकीदार को इस्तीफा सौंपा। जानकारी के अनुसार टिकट काटे जाने से वह नाराज थे।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]bjp mp anshul verma resigned and joined Samajwadi party[/penci_blockquote]
इस्तीफा सौंपने के बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय से निकलकर अंशुल बोले- विकास किया है, विकास करेंगे, अंशुल थे अंशुल ही रहेंगे, चौकीदार न कहेंगे।
#लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हरदोई सांसद अंशुल वर्मा, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष @yadavakhilesh ने पार्टी में कराया शामिल। @samajwadiparty pic.twitter.com/fkoSjIJrbM
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 27, 2019
इस्तीफा देने की वजह बताते हुए अंशुल ने कहा कि अगर विकास ही मानक था तो 24 हजार करोड़ रुपया लगाने की और विकास को आखिरी पायदान से चौथे पायदान पर लाने की सजा मिली है। पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए बोले कि सदन में मेरी उपस्थिती 95 प्रतिशत रही है, इसमें मेरा दोष कहा था यह समझ से परे है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]