फिरोजाबाद- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान , सत्ता में नमो-नमो वाले नहीं आएंगे, ‘सत्ता में जय भीम, समाजवाद वाले आएंगे’,
- ‘BJP की नाटकबाजी, जुमलेबाजी नहीं चलेगी’,
- चौकीदार की नाटकबाजी नहीं चल पाएंगी,
- ‘छोटे-बड़े चौकीदार बीजेपी को जिता नहीं पाएंगे’,
- BJP ने पूंजीवादियों को मालामाल किया,
- किसान काफी दुखी है ,
- ‘जानवरों ने किसानों को मारने का काम किया’,
- आवारा पशुओं से किसान परेशान ,
- बीजेपी की जातिवादी सरकार है ,
- दलितों, आदिवासियों पर ध्यान नहीं दिया,
- ‘मुस्लिम और अल्पसंख्यकों पर ध्यान नहीं दिया’,
- ‘पिछड़े वर्गों का सरकारी नौकरियों में कोटा बंद है’ ,
- ‘BJP ने प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण नहीं दिया’,
- बीजेपी, RSS की पूंजीवादी नीतियां ,
- बीजेपी को जनता सत्ता से हटाएगी,
- चौकीदारी काम नहीं आएगी ,
- ‘छोटे-बड़े चौकीदार चाहे जितनी भी ताकत लगा लें’,
- ‘रामपुर में बीजेपी के कई चौकीदार घूम रहे’,
बीजेपी ने अच्छे दिन के झूठे वादे किए थे,
- बीजेपी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया,
- पूंजीपतियों-धन्नासेठों को फायदा पहुंचाया बीजेपी ने.
- BJP सरकार में किसान सबसे ज्यादा दुखी,
- किसानों के लिए बीजेपी ने कुछ नहीं किया,
- बीजेपी की जातिवादी, साम्प्रदायिक सोच,
- प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण नहीं दे रहे,
- बीजेपी प्राइवेट सेक्टर से काम करवा रही,
- दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों का शोषण’,
- सच्चर कमेटी को लागू नहीं किया जा रहा
- गरीबों के विकास में कोई सुधार नहीं आया,
- गरीबी और बेरोजगारी काफी बढ़ी ,
- बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है,
- बीजेपी सरकार में राफेल में गड़बड़ी हुई,
- बोफोर्स को लेकर कांग्रेस सत्ता से गई थी,
बीजेपी राफेल को लेकर सत्ता से जाएगी:-
- देश की सीमा पर जवान काफी शहीद हो रहे,
- देश की सीमा सुरक्षित नहीं है,
- बीजेपी ने CBI, ED का दुरुपयोग किया ,
- ‘केंद्र की सत्ता में बीजेपी को नहीं आने देना है’,
- BJP के हथकंडो और षड़यंत्र से सावधान रहे,
- ‘BSP कार्य करके दिखाने में विश्वास रखती है’,
- ‘BSP कहने में कम, करने में ज्यादा विश्वास करती है’,
- ‘बीजेपी का 15 लाख देने का वादा मजाक बना’,
- BJP 100 दिनों में कालाधन लाने वाली थी,
- बीजेपी सरकार ने एक रुपया नहीं दिया ,
- कितने लोगों को मकान मिले हैं? ,
- ‘बीएसपी सरकार ने पक्के मकान बनाकर दिए थे’,
- BJP से जनता हिसाब मांगे, वोट मांगने पर बीजेपी से हिसाब मांगों,
- बीजेपी ने कुछ लोगों को विदेश भेज दिया,
- कांग्रेस पार्टी भी चुनावी वादे कर रही ,
- 72000 सालाना से गरीबी दूर नहीं होगी,
- रुपए देने के बजाए स्थाई रोजगार देंगे ,
- बीजेपी, कांग्रेस के प्रलोभन में न आए,
- ‘बीजेपी को केंद्र की सत्ता में आने से रोकना है’,
- फिर यूपी में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना है,
- ‘पहले मोदी, फिर योगी को सत्ता में आने से रोकना है’।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Latest News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”8″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें