वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने समर्थन कर दिया है। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को अपना समर्थन पत्र सौंपा।
- कांग्रेस के चुनावी कार्यालय पर एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी पार्टी पूर्ण रूप से कांग्रेस को अपना समर्थन दे रही है।
- पार्टी के कार्यकर्ता अजय राय के पक्ष में प्रचार करेंगे।
- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इस्माईल खान गुड्डू ने कहा कि वाराणसी में नरेंद्र मोदी को चुनौती केवल कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय दे रहे है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से मिले समर्थन के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि शिवपाल यादव बहुत ही कर्मठ और नेक इंसान है
- जब हम लोग विपक्ष के विधायक थे और वह पीडब्ल्यूडी के मंत्री थे हम लोग कोई भी कार्य लेकर उनके पास जाते थे उन्होंने कभी किसी काम के लिए मना नहीं किया।
- आज बनारस के अंदर जिस तरीके से सांप्रदायिक शक्तियां पैर पसारने का काम कर रही है
- इसी को लेकर आज शिवपाल यादव जी की पार्टी हम लोग को अपना समर्थन भी है
- और प्रदेश में जहां भी उनके प्रत्याशी नहीं लड़ रहे हैं वहां पर वह कांग्रेस के प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे हैं।
- अजय राय ने कहा कि मैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि यह लोगों ने हमारा समर्थन किया है
- हम लोग बूंद बूंद करके घड़ा बढ़ रहे हैं और मजबूती से वाराणसी में चुनाव लड़ रहे हैं।
अजय राय ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुवे कहा कि मोदी जी ने चुनाव राजीव गांधी के नाम पर लड़ने को कहा है और मैं घोषणा करता हु कि वाराणसी से मैं राजीव गांधी के नाम पर ही चुनाव लड़ रहा हु, और इस बार काशी की जनता उनके अहंकार को समाप्त कर देगी।
- अजय राय ने कहा कि सोमवार की शाम 7:00 बजे हम लोग मशाल जुलूस निकाले जा रहे हैं
- जो टाउन हॉल के राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरू होगा और लहुराबीर स्तिथ चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त होगा।
- वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संजय निरूपम द्वारा औरंगजेब की तुलना किए जाने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि उन्होंने सही कहा है यहां कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों को तोड़ा गया है और व्यासपीठ को तोड़ा गया
- जिस पर उच्च न्यायालय ने स्टे भी कर दिया है।
इस कॉरिडोर के लिए कांग्रेस ने शुरू से विरोध किया है और जो शिवलिंग मिले तो उस पर हम लोगों ने लंका थाने में एफ आई आर भी दर्ज कराई थी।
- धर्म के नाम पर हम लोगों ने जो लड़ाई लड़ी थी उसके लेकर हमारे ऊपर रहने से लगा कर हमे जेल भी भेजा गया।
- अजय राय ने कहा कि आज बनारस की सबसे बड़ी त्रासदि यह है कि बाबा के दर्शन के लिए 550 रुपये लिए जा रहे है।
- हमारे काशी के लोग जब अपने दुकानों को खोलने के लिए जाते हैं तो बाबा के मंदिर में मत्था टेकते हुए जाते हैं।
- उस पर अब साढे ₹500 दिया जाएगा यह काशी की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
- अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो कॉरिडोर के काम की जांच की जाएगी
- और जो भी उसमें लोग संलिप्त पाए जाएंगे उस पर दंडात्मक करवाई की जाएगी।
- इस समर्थन के बाद गठबंधन को वाराणसी लोकसभा सीट पर एक बड़ा झटका है।
- जिस वर्ग के वोट पर सपा दावेदारी करती है
- उसी वोट कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी भी दावा करती है।
- इस समर्थन के बाद सपा के यादव वोट बैंक में सेंधमारी करती हुई कांग्रेस वाराणसी में दिखाई दे रही है।
I am fighting name of Rajiv Gandhi in Varanasi Elections say Ajay Rai
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें