बारात लेकर जा रहे दूल्हे के कार पर दबंगो ने हमला बोल दिया। घटना मे दुल्हा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया ।
- दबंगो के तांडव को देख बरातीयो मे हड़कंप मच गया सुचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर दबंगो की तलाश शुरू कर दी।
- घटना के बाद पुलिस के मौजूदगी मे शादी की रश्मे अदा करायी गयी।
- मिली जानकरी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दो दर्जन दबंगो ने घर से निकल रही बारात पर हमला बोल दिया।
- गाड़ी मे बैठा दूल्हा, उसके फूफा, दो बहने, भतीजी तथा तीन वर्षीय भतीजे को पीटकर घायल कर दिया।
- दबंगो ने कार पर भी प्रहार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
- फ़िलहाल सभी घायलो का फ़िलहाल उपचार सीएससी पर चल रहा है।
- घटना मे छः नामजद सहित दो दर्जन लोगो के खिलाफ तहरीर दी गई है।
जानिए क्या था पूरा मामला, क्यों खुशी के माहौल में आई बाधा
- दरअसल पूरा मामला पुरानी रंजिश को लेकर था
- जिस पर मौका देख गांव के ही कुछ लोगो ने बदला लेना चाहा
- जहाँ बता दे कैराडीह गांव में बीती रात घर से निकल रही बारात को रोकर गांव के ही एक विशेष जाति के दर्जन भर से अधिक मनबढ़ों के द्वारा की गई
- दूल्हे सहित आधा दर्जन लोगों की पिटाई के मामले में पुलिस ने दी गई तहरीर में आरोप के आधार सात नामजद सहित 19 लोगों पर मारपीट और एससी/एससटी का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दिया है।
- गांव निवासी ओम प्रकाश गौतम के पुत्र नितेश गौतम से बीते रविवार को गांव के ही कल्लू यादव पुत्र फेंकू से आम के पेड़ से सूखी लकड़ी तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था।
- बाद में लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया
- लेकिन दूसरा पक्ष अंदर ही अंदर बदला लेने की सोच रहा था।
- सोमवार की शाम नितेश गौतम की शादी की बारात जा रही थी।
- उक्त मनबढ़ों ने डेढ़ दर्जन से अधिक की संख्या में घर से एक किमी आगे ब्लाक मुख्यालय के पास दूल्हे की गाड़ी रोक उसे लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
- जिसमें दूल्हा सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
- सभी घायलों के उपचार के बाद देर रात बारात गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई।
- मामले में पुलिस ने कल्लू यादव सहित सात नामजद तथा दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें