नोएडा -पुलिस ने 4 तथाकथित पत्रकारों को किया गिरफ्तार,चारो पत्रकार ब्लैकमेलिंग का चला रहे थे धन्धा, पुलिस कर्मियों को मीडिया के माध्यम से करते थे ब्लैकमेल, 2 नोएडा से एक गाज़ियाबाद से और एक लखनऊ से गिरफ्तार, 3 लग्ज़री कारे आधा दर्जन मोबाइल भी बरामद.
- आरोपियो के दो दफ्तर भी करे गए सील.
- एक तथाकथित पत्रकार मौके से फरार होने में हुआ सफल
- फरार पत्रकार पर 25 हज़ार का ईनाम किया गया घोषित
- पूरे प्रदेश में कई पुलिस अफसरों को गिरोह कर चुका ब्लैकमेल.
#NoidaPolice ~ थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा।
पत्रकारिता की आड में भ्रष्टाचार को बढावा देने वाले तथा अधिकारियों को ब्लैकमेल करने वाले तथाकथित पत्रकारों के अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश।
उक्त संबंध में @sspnoida द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/YOrUxuf76h
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 24, 2019
- सभी आरोपियो पर लगाया गया गैंगेस्टर एक्ट
- गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने शुक्रवार 23 अगस्त रात चार फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है.
- ये पत्रकार पुलिस अधिकारियों को ब्लैक मेल किया करते थे.
- चारों के खिलाफ पुलिस को पूर्व में कई शिकायतें मिल चुकी है.
- जानकारी के मुताबिक, देर रात चारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- ये चारों वेबसाइट https://www.policenewsup.com/ और मैगजीन के जरिए लोगों के खिलाफ खबर छापकर उन्हें ब्लैक मेल किया करते थे.
- इनमें से तीन तथाकथित पत्रकार पहले भी जेल जा चुके हैं
- गिरफ्तार किए गए तथाकथित पत्रकारों के नाम सुशील पंडित, चंदन, नीतीश पांडेय और उदित गोयल नाम बताया जा रहा है. जबकि एक तथाकथित पत्रकार रमन ठाकुर फरार चल रहा है.
गौतम्बुद्ध नगर पुलिस ने बीती रात 4 तथाकथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया।
- सुशील पंडित, चंदन राय, नीतीश पांडेय और उदित गोयल नाम के ये पत्रकार पुलिस ऑफीसर्स को ब्लैक मेल किया करते थे.
- पुलिस को इन सभी के खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी थी।
- ये चारों फर्जी वेबसाइट और मैगजीन के जरिये लोगो के खिलाफ खबर छाप कर उन्हें ब्लैक मेल किया करते थे। इनमें से 3 फर्जी पत्रकार पहले भी जेल जा चुके है।
- पुलिस 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेगी इनके कारनामो का खुलासा
- चंदन राय tv 9 भारतवर्ष में कार्यरत था।
- उदित गोयल ग्रेनो दैनिक एक्सप्रेस के नाम से एक वेब पोर्टल चलता था।
- सुशील पंडित सनसनी इंडिया नाम से एक वेब पोर्टल चलता था।
- नीतीश पांडेय लखनऊ में एक वेब पोर्टल चलता था
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]